बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डांसिंग अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव अब मित्रों फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘कमरिया’ पर थिरकते हुए नजर आए हैं. जैकी भगनानी और कृतिका कामरा पर फिल्माए गए कमरिया सॉन्ग पर अब डांसिंग अंकल अपने कमर हिलाते हुए दिखे हैं. दरअसल, इस वीडियो को खुद जैकी भागनानी ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. गोविंदा के गानों पर ड़ांस कर सोशल मीडिया सेंसेशन बने डांसिंग अंकल इस वीडियो में नितिन कक्कड़ की फिल्म मित्रों के नए गाने कमरिया पर जबदस्त ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
इतना ही नहीं इस वीडियो में ड़ासिंग अंकल के साथ जैकी भगनानी और कृतिका कामरा भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर जैकी भगनानी और कृतिका भी उनके स्टेप्स फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि कमरिया गाने में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा ने अपने क्रेजी डांस मूव्स से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है. यही वजह है कि इस गाने ने न सिर्फ दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है बल्कि हाल ही फेमस हुए डांसिंग अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव भी कमरिया सॉन्ग पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए हैं.
जैकी भग्गानी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”Dancing Uncle shakes his #Kamariya as he takes the #KamariyaChallenge with the Mitron. You’re next”. हाल ही में मित्रों का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है. हंसी से भरपूर फिल्म मित्रों का ट्रेलर भी लोगों को खूब पसंद आया था.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…