Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मित्रों के कमरिया गाने पर जमकर थिरके डांसिंग अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव, जैकी भगनानी-कृतिका कामरा ने भी साथ लगाए ठुमके

मित्रों के कमरिया गाने पर जमकर थिरके डांसिंग अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव, जैकी भगनानी-कृतिका कामरा ने भी साथ लगाए ठुमके

डांसिंग अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव ने निर्देशक नितिन कक्कड़ की फ़िल्म 'मित्रों' के नए गाने कमरिया पर ड़ांस किया है. कमरिया सॉन्ग पर डांसिंग अंकल के साथ जैकी भगनानी और कृतिका कामरा ने ठुमके लगाए हैं. कमरिया गाने पर डांसिंग अंकल का यह वीडियो खुज जैकी ने शेयर किया है.

Advertisement
Dancing Uncle dance on Kamariya song with Jackky Bhagnani
  • September 4, 2018 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डांसिंग अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव अब मित्रों फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘कमरिया’ पर थिरकते हुए नजर आए हैं. जैकी भगनानी और कृतिका कामरा पर फिल्माए गए कमरिया सॉन्ग पर अब डांसिंग अंकल अपने कमर हिलाते हुए दिखे हैं. दरअसल, इस वीडियो को खुद जैकी भागनानी ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. गोविंदा के गानों पर ड़ांस कर सोशल मीडिया सेंसेशन बने डांसिंग अंकल इस वीडियो में नितिन कक्कड़ की फिल्म मित्रों के नए गाने कमरिया पर जबदस्त ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.

इतना ही नहीं इस वीडियो में ड़ासिंग अंकल के साथ जैकी भगनानी और कृतिका कामरा भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर जैकी भगनानी और कृतिका भी उनके स्टेप्स फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि कमरिया गाने में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा ने अपने क्रेजी डांस मूव्स से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है. यही वजह है कि इस गाने ने न सिर्फ दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है बल्कि हाल ही फेमस हुए डांसिंग अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव भी कमरिया सॉन्ग पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए हैं.

जैकी भग्गानी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”Dancing Uncle shakes his #Kamariya as he takes the #KamariyaChallenge with the Mitron. You’re next”. हाल ही में मित्रों का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है. हंसी से भरपूर फिल्म मित्रों का ट्रेलर भी लोगों को खूब पसंद आया था. 

Mitron Song Kamariya: जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की फिल्म मित्रों का गाना कमरिया रिलीज, दिखी जबरदस्त कमेस्ट्री

Mitron Song Chalte Chalte: जैकी भगनानी-कृतिका कामरा की फिल्म मित्रों का गाना चलते-चलते रिलीज, फिल्म पाकीजा के गाने का है रीमेक

 

 

 

Tags

Advertisement