मुंबई: डांसर और अभिनेता मुक्ति मोहन ने ‘एनिमल’ अभिनेता कुणाल ठाकुर से शादी की है. हालांकि 10 दिसंबर को मुक्ति और कुणाल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई. बता दें कि फैंस ने एक्ट्रेस को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई दी, और मुक्ति मोहन ने शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो दिखाते हुए पार्टी का एक इनसाइड वीडियो भी शेयर किया है.
मुक्ति शक्ति और नीति मोहन दोनों बहनो ने अपनी शादी में जमकर डांस किया है. एक्ट्रेस ने अपनी बहनों और जीजाजी के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो साझा किया. बता दें कि जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब सराहा है. दरअसल शादी में दामाद और भाभी का ये डांस देखने लायक है. मुक्ति ने भी उनके साथ डांस परफॉर्मेंस दी. बता दें कि मोहन बहनों ने अपने जीजाओं के साथ ‘भीगी सी बारिश की बुंदे तन मन को हर पल जलाएं’ गाने पर डांस किया. मुक्ति मोहन ने उसी का एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें तीनों बहनों के डांस को लेकर फैंस की अलग-अलग राय थी.
बता दें कि अभिनेत्री और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन ने इस कार्यक्रम से तस्वीरें साझा कीं, और मोहन सिस्टर्स के प्रदर्शन और तस्वीरों को प्रशंसकों द्वारा खूब सराहा गया है. हाल ही में मुक्ति मोहन की रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें भी जारी हुई थीं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं, दरअसल मुक्ति मोहन को उनकी शादी पर कई मशहूर हस्तियों ने बधाई दी, और उन्हें कुशा कपिला से विजय वर्मा का भी कंग्रॅजुलेट्री मैसेज मिले हैं.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…