Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • डांस दीवाने जूनियर : प्यार की बारिश में डूबे करण कुंद्रा-जैस्मिन भसीन, लेटेस्ट गाने का प्रमोशन करने आई शो में

डांस दीवाने जूनियर : प्यार की बारिश में डूबे करण कुंद्रा-जैस्मिन भसीन, लेटेस्ट गाने का प्रमोशन करने आई शो में

डांस दीवाने जूनियर नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन रियलिटी शो बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक से बढ़ कर एक हिट म्यूजिक वीडियो देने लगी है। हाल ही में उनका और शहीर शेख के साथ ‘इस बारिश में’ में गाना रिलीज़ हुआ है. इस गाने को एक हफ्ते में ही 40 मिलियन […]

Advertisement
Dance Deewane Junior
  • June 24, 2022 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

डांस दीवाने जूनियर

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन रियलिटी शो बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक से बढ़ कर एक हिट म्यूजिक वीडियो देने लगी है। हाल ही में उनका और शहीर शेख के साथ ‘इस बारिश में’ में गाना रिलीज़ हुआ है. इस गाने को एक हफ्ते में ही 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।

जैस्मिन-करण के बीच हुई प्यार की बारिश

रियलिटी डांस शो ‘डांस दीवाने जूनियर को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. इस शो के कंटेस्टेंट के साथ-साथ जजस और होस्ट मिलकर फैंस को लगातार एंटरटेन करते रहते हैं.

इस हफ्ते ‘डांस दीवाने जूनियर’ का आने वाला एपिसोड बहुत ज्यादा स्पैंगल होने वाला है. क्योंकि इस बार नेशनल टीवी पर पहली बार शो के होस्ट करण कुंद्रा और जैस्मिन भसीन के बीच प्यार की बारिश होने वाली है।

शो में गाने को प्रमोशन करने आई

टीवी स्टार करण कुंद्रा और जैस्मिन भसीन दोनों ही बॉलीवुड के पॉपुलर सितारों में से हैं. ये दोनों सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुके हैं.

इस बार टीवी पर पहली बार जैस्मिन और करण की परफॉर्मेंस दर्शकों को हूटिंग करने पर मजबूर किया है. दरअसल, इस हफ्ते एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपने लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग का प्रमोशन करने शो आ रही है।

फैंस ने दोनों से की डिमांड

शो ‘डांस दीवाने जूनियर’ के सेट पर जैस्मिन भसीन आईं थीं और उनके सामने करण कुंद्रा जैसे हैंडसम हंक थे. दर्शकों दोनों से साथ में डांस करने की मांग की. अब भला इनके (दर्शक) आगे दोनों की कहां चलती. फिर दोनों ने स्टेज पर बारिश गाने पर डांस करना शुरू कर दिया.

इस गाने में बारिश वाली फीलिंग थी तो वहीँ दोनों के डांस ने स्टेज का माहौल ही बदल कर रख दिया. मतलब जैस्मिन और करण की केमिस्ट्री देखने के बाद अब फैंस दोनों को साथ में देखने की डिमांड भी करने लगे हैं।

‘इस बारिश में’ गाना रिलीज़ हुआ

शो बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस जैस्मिन एक से बढ़ एक सुपरहिट म्यूजिक वीडियो देने में लगी हैं. हाल ही में उनका और शाहीर शेख का ‘इस बारिश में’ गाना रिलीज हुआ है.

इस गाने को एक हफ्ते में ही 43 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जैस्मिन और शाहीर के इस गाने को दर्शकों द्वारा बहुत प्यार मिल रहा है। दोनों की फैन फॉलोइंग भी बहुत अच्छी है।

वरुण-कियारा की फिल्म जुग जुग जियो हुई रिलीज़, बनते बिगड़ते रिश्ते की कहानी

Ayodhya-Prayagraj NH : स्टंट करते 3 छात्रों की मौत, बस में जमकर तोड़फोड़

 

Advertisement