• होम
  • मनोरंजन
  • Dalljiet Kaur- Nikhil Patel: दलजीत कौर- निखिल पटेल का हो सकता है डिवोर्स, इन खबरों के बीच एक्टर के पति ने उठाया कदम

Dalljiet Kaur- Nikhil Patel: दलजीत कौर- निखिल पटेल का हो सकता है डिवोर्स, इन खबरों के बीच एक्टर के पति ने उठाया कदम

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफ चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसा सुनने में आ रहा है कि एक्ट्रेस अपने पति निखिल पटेल से अलग होने जा रही हैं। बता दें कि कपल की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन अब दोनों […]

Dalljiet Kaur- Nikhil Patel
inkhbar News
  • February 13, 2024 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफ चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसा सुनने में आ रहा है कि एक्ट्रेस अपने पति निखिल पटेल से अलग होने जा रही हैं। बता दें कि कपल की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन अब दोनों तलाक ले सकते हैं। वहीं, इस बीच निखिल पटेल ने एक सख्त(Dalljiet Kaur- Nikhil Patel) कदम उठाया है।

निखिल ने उठाया ये कदम

दरअसल, इन खबरों के बीच निखिल ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे दलजीत संग(Dalljiet Kaur- Nikhil Patel) उनकी तलाक की खबरों को हवा मिलती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि निखिल पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दलजीत संग अपनी सभी फोटोज को डिलीट कर दिया है।

दलजीत ने भी डिलीट की फोटोज

बता दें कि दलजीत कौर ने निखिल से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से निखिल के साथ वाली फोटोज को हटा चुकी हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम से पति का सरनेम भी हटा दिया है। जानकारी दे दें कि वो कुछ दिन पहले ही अपने बेटे जेडन के साथ इंडिया लौटी थीं और अभी तक केन्या वापस नहीं लौटी हैं।

दलजीत की टीम ने जारी किया था स्टेटमेंट

वहीं, तलाक की खबरों के बीच दलजीत कौर की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर इस पर रिएक्शन दिया था। बता दें कि इस स्टेटमेंट में कहा गया था कि कपल के बीच शुरुआत में सबकुछ ठीक था। हालांकि कुछ समय के बाद दोनों के बीच दिक्कतें आने लगीं और ऐसे में अब दोनों को लग रहा है कि वो एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं। यदि कुछ दिनों तक दोनों के बीच ऐसी हीं दिक्कतें बनी रहीं तो दोनों जल्द ही अलग हो सकते हैं।

साल 2023 में हुई थी शादी

एक्टर ने 18 मार्च 2023 को बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी। शादी के बाद वो अपने बेटे के साथ निखिल के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं और केन्या जाने के बाद अक्सर दलजीत अपनी फैमिली के साथ बिताए पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं। बता दें कि निखिल पटेल से पहले दलजीत कौर ने शालीन भनोट से शादी की थी पर कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया और तलाक के समय एक्ट्रेस ने शालीन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

ALSO READ: