नई दिल्ली: छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने मार्च 2023 में केन्या में रहने वाले बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी। शादी के बाद दलजीत अपनी पहली शादी से हुए बेटे को लेकर हसबैंड निखिल के साथ केन्या चली गई थी, लेकिन वह अपनी मैरिड लाइफ में दूसरी बार भी अनलकी रहीं। शादी के आठ महीने बाद ही वह अपने बेटे को लेकर इंडिया वापस आ गई थी।
हालहीं में निखिल पटेल को मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया था जिसके बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इसके बाद दलजीत ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी शादी ठीक नहीं चल रही है। तब से ही उनके डाइवोर्स की खबर सुर्खियों में बनी हुई है।
रिपोर्ट्स की माने तो दलजीत कौर ने निखिल पटेल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने दावा किया कि जब वह केन्या चली गई थी तब निखिल उनके बेटे के आठ बुरा व्यवहार किया। निखिल छोटी- छोटी गलतियों के लिए जेडन को डांटता था।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जब दलजीत भारत लौटी तो निखिल ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सफीना के साथ एक फोटो शेयर की और जब दलजीत ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने पहले दावा किया कि दोनों के बीच कुछ भी नहीं चल रहा है। लेकिन बाद में जब वह भारत आई तो निखिल ने उसे नोटिस भेजकर अपना सामान ले जाने को कहा। उन्होंने शिकायत की, ‘जैसे ही मैं यहां आ गई, उन्होंने मेरा सारा सामान एक गोदाम में रख दिया था।’
ये भी पढ़ेः-पत्नी ने कहा नामर्द हो तुम… समाज के तानों से तंग आकर पति ने खाया जहर
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…