Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दलजीत कौर ने अपने पति को बताया क्रिमनल,कहा तुम्हारे जैसा इंसान को जीने का हक नहीं

दलजीत कौर ने अपने पति को बताया क्रिमनल,कहा तुम्हारे जैसा इंसान को जीने का हक नहीं

दलजीत कौर ने अपने पति को बताया क्रिमनल,कहा तुम्हारे जैसा इंसान को जीने का हक नहीं Daljeet Kaur called her husband a criminal, said a person like you has no right to live

Advertisement
NiKHIL PATEL
  • August 13, 2024 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली :अभिनेत्री दलजीत कौर आजकल अपने एक्स हसबैंड निखिल पटेल के साथ तकरार को लेकर सुर्खियों में हैं.हाल ही में निखिल पटेल ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए दलजीत कौर संग हुई अपनी शादी को गैर-कानूनी बताया था.इसपर दलजीत कौर ने निखिल पटेल को खरी-खोटी सुना डाली है.

दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा एफआईआर के बारे में जानने के बाद आप भारत में तीन दिन थे.आपने जो बकवास किया है.अगर वह सच होता तो आप खुद पुलिस के पास जाते. स्टेशन और भारत से भागने के बाद अपने पीआर को भेजने के बजाय पुलिस को अपना पक्ष बताते.

शादी को इवेंट कहना शर्मनाक

दलजीत ने आगे लिखा पुलिस आपसे बार-बार मिलने के लिए कहती रही है,लेकिन आप नहीं मिले आपकी पीआर स्टोरीज मुझे इंसाफ नहीं देने वाली आप जैसा इंसान सजा का हकदार है.इसके अलावा हमारी शादी को इवेंट कहना शर्मनाक है.भारत में इसे शादी कहा जाता है और हां पुलिस वाले ने मराठी में NRI लिखा था.यह कोई बड़ी बात नहीं है कि कोई अपराधी एनआरआई या ब्रिटिश नागरिक है!’

आरोपों को बताया बकवास

अभिनेत्री यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा- ‘आप मेरे देश से क्यों भाग गए? क्या ये सब सच है जो आप प्रेस के लिए भेज रहे हैं? आपको पुलिस के सामने यह बाते रखनी चाहिए थी, और ये जो बकवास कहानी आपने बनाई है उसे बताना चाहिए था और देखना था कि क्या इस पर किसी को यकीन है

ये भी पढ़े :हिंदुओं के सैलाब और भारत के दबाव के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, बोला शेख हसीना…

Advertisement