Daler Mendi Top 10 Songs: 'टुनक टुनक टुन तारारा', 'हो गई तेरी बल्ले-बल्ले' ये गानें तो आपने सुने ही होंगे और जहां इन गानों की बात आ जाए तो हम इन गानों के सिंगर को कैसे भूल सकते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं मशहूर गायक दलेर मेहंदी की. दलेर मेंहदी के इन जोश से भरे गानों को हम कभी भी सुन सकते हैं. आप भी सुनिए दलेर मेंहदी के इन जोश से भरे 10 हिट गाने.
मुंबई. भारत के सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक दलेर मेहंदी और उनके भाई को पटियाला कोर्ट ने 2003 के मानव तस्करी मामले में दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. हालांकि उन्हें कोर्ट से बेल मिल गई है. 15 साल बाद इस केस में दोनों भाईयों को दोषी करार दिए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप लगा था कि उन्होंने कई लोगों को अपनी सिंगर टीम का सदस्य बता कर उन्हें विदेश भेजा था. साथ ही इन्होंने लोगों से मोटी रकम वसूली थी.दोनों भाईयों ने 1998 और 1999 के दौरान दो बार अमेरिका में शो किए . इस शो के लिए उनके साथ उनकी टीम भी पहुंची थी.
लोकप्रिय गायक दलेर मेहंदी जिन्होंने 1990 के दशक में भांगड़ा की लोकप्रियता को दुनिया भर में पहुंचाया. उनकी अनोखी आवाज़ और गायन की शैली ने लाखों दिलों और एल्बमों का जबरदस्त हिट कराया. अपने गानों के साथ ही उनका पहनावा भी लोगों के बीच हिट था. अपनी पगड़ी में सोने की चेन लपेटे हुए और लंबे और रंगबिरंगे कुर्तो में उन्होंने अपना ही एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाया जिसे कई कलाकारों और गायकों ने नकल करने की कोशिश की. दलेर मेहंदी ने पॉप गानों के साथ ही बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए भी अपनी आवाज दी है और उनके ये गाने भी म्यूजिक लवर्स के बीच आज भी हिट है. सुनिए दलेर मेंहदी के ऐसे ही 10 सबसे बड़े हिट गाने जिसे सुनकर आप भी झूमने और भांगड़ा करने को मजबूर हो उठेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=4Ay5OOxRTTE
https://www.youtube.com/watch?v=vTIIMJ9tUc8
बॉलीवुड के इस सिंगर के पास हैं 70 गाएं, सेवा में नहीं रखते कोई कसर