बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह का नया फोटो सामने आया है. इस फोटो में डेजी शाह ब्लैक पैंटसूट में नजर आ रही हैं. प्लास्टिक स्टूल पर बैठी डेजी शाह का यह फोटो बॉलीवुड जर्नलिस्ट मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने इस फोटो को श्रीलंका में एक इवेंट की बताया है. मुंबई के डोम्बविली में जन्मीं डेज़ी शाह एक भारतीय फिल्म मॉडल-अभिनेत्री हैं. वे अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं.
डेजी शाह ने सलमान खान की फिल्म जय हो से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. उनकी फिल्में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं लेकिन वे इंडस्ट्री में बनी हुई हैं. डेजी शाह को शुरू से ही डांसिंग का शौक था. उन्होंने दसवीं कक्षा में मिस डोम्बविली का ख़िताब जीता था. फिल्मों में आने से पहले डेजी शाह एक ग्रुप के साथ बैक डांसर के तौर पर काम करती थीं. बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्या की नजर डेजी शाह पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें अपना ग्रुप ज्वाइन करने की सलाह दी.
डेजी शाह ने दो साल तक गणेश आचार्या के ग्रुप में काम किया. इसके बाद वे साउथ की फिल्मों की तरफ चली गईं. इसके बाद वे बॉलीवुड की तरफ आ गईं. जय हो के बाद डेजी शाह हेट स्टोरी-3 में नजर आईं. डेजी शाह का नाम तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद के समय भी सुर्खियों में आया था. फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के गाने के समय हुए तनुश्री और नाना पाटेकर के विवाद पर तनुश्री ने कहा था कि डेजी शाह इस मामले की गवाह हैं. डेजी शाह इस विवाद के समय गणेश आचार्य को असिस्ट कर रही थीं.
तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर ने भेजा लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगे
नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के समर्थन में उतरी डेजी शाह, बोलीं- मैं उनके साथ खड़ी हूं
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…