Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • DPIFF Awards 2024: अवॉर्ड शाम के चमकते सितारे बनकर उभरी ये हस्तियां, देखें विजेताओं की सूची

DPIFF Awards 2024: अवॉर्ड शाम के चमकते सितारे बनकर उभरी ये हस्तियां, देखें विजेताओं की सूची

मुंबई: दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो में से एक है. बता दें कि दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 मंगलवार 30 फरवरी को आयोजित किए गए, और DPIFF 2024 ने इंडस्ट्री के कई सितारों को एक साथ लाया है, और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और नयनतारा रात […]

Advertisement
दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल
  • February 21, 2024 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो में से एक है. बता दें कि दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 मंगलवार 30 फरवरी को आयोजित किए गए, और DPIFF 2024 ने इंडस्ट्री के कई सितारों को एक साथ लाया है, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2021: जानिए किसने मारी बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की  रेस में बाजी, चेक करें पूरी लिस्ट | Dadasaheb Phalke International Film  Festival Awards 2021 ...और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और नयनतारा रात के चमकते एक्टर्स थे, और दोनों सितारों ने एटली के ‘जवान’ में अपने शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता है.

चमकते सितारे बनकर उभरी ये हस्तियां

Dadasaheb Phalke Awards 2024: SRK बने बेस्ट एक्टर, तो बॉबी देओल बने बेस्ट  विलेन, यहाँ देखिये अन्य विनर्स की पूरी लिस्ट

फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म “एनिमल” के लिए DPIFF 2024 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड जीता है. साथ ही इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका निभाया था. फिल्म ” एनिमल” दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई, और वहीं अभिनेता बॉबी देओल को फिल्म ”एनिमल” में उनके नकारात्मक किरदार के लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया, और फिल्म में बॉबी का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान रह गया है.

देखें विजेताओं की सूची

Katrina Kaif and Vicky Kaushal twin in black, Rekha, Ananya Panday attend Sam  Bahadur screening

इसके साथ ही एक्टर विक्की कौशल ने सैम बहादुर में अपने दमदार अभिनय के लिए बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार जीता है. अभिनेता विक्की कौशल ने मेघना गुलज़ार की ” सैम बहादुर” में फील्ड मार्शल सैम मॉन्कशॉ की किरदार निभाई, और इस फिल्म में उनके अभिनय की सभी ने तारीफ भी की है.Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2024 Full Winners List:  Shah Rukh Khan, Nayanthara, Bobby Deol & More | India.com

कल रात हुए इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के दिग्गजों ने शिरकत की है. बता दें कि सेलेब्रिटीज़ रेड कार्पेट पर एक-से बढ़कर- एक आउटफिट में नज़र आए है, और सितारों से सजी इस शाम में हर सितारे ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया.Dadasheb Phalke Awards: SRK wins Best Actor, his chemistry with Rani shines  on red carpet - Entertainment News

बता दें कि दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक्टर्स शाहरुख खान, बॉबी देओल, शाहिद कपूर, रानी मुखर्जी, करीना कपूर और नयनतारा समेत कई सितारे मौजूद रहे. हालांकि नयनतारा और शाहरुख ने सारी

Shahrukh Khan: बेस्ट एक्टर चुने जाने पर भावुक हुए किंग खान ने जानें क्या कहा

Advertisement