संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म पद्मावत रणवीर सिंह के लिए लकी साबित हो रही है. फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार रणवीर के लिए कई अवॉर्ड ला रहा हैं. पद्मावत में अपने यादगार किरदार के लिए इस साल बेस्ट एक्टर के दो अवॉर्ड अपने नाम कर चुके रणवीर सिंह को अब तीसरा बेस्ट एक्टर अवॉर्ड देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से माने जाने वाले के रुप में मिलने वाला है.
मुंबई. 2018 रणवीर सिंह के लिए एक शानदार साल रहा है. फिल्म पद्मावत में निर्दयी अलाउद्दीन खिलजी के रोल के लिए न केवल रणवीर को फैंस से जबरदस्त प्यार मिला, बल्कि उनकी फिल्म पद्मावत 300 करोड़ ब्लॉबस्टर रिकॉर्ड के रूप में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किए हैं. रणवीर की यह पहली फिल्म हैं जो इतनी बड़ी ब्लॉकब्सटर हिट हुई है. पद्मावत में खिलजी के रूप में रणवीर का अभिनय ‘उत्कृष्ट’ था और दोनों आलोचकों और दर्शकों ने रणवीर को बॉलीवुड को सबसे प्रतिष्ठित खलनायकों में से देने के लिए एक साथ मिलकर श्रेय दिया है. इसलिए रणवीर को पद्मावत के लिए इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में दादासाहेब फालके उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. सिनेमा में योगदान के लिए हिंदी सिनेमा के कुछ बड़े सितारों को पहले भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
दादा साहब फाल्के उत्कृष्टता पुरस्कार समिति ने अपने पुरस्कार की घोषणा करते हुए रणवीर को लिखा, “पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी जैसे यादगार भूमिका देने के लिए दादा साहब फालके उत्कृष्टता पुरस्कार 2018 के लिए आपको बेस्ट एक्टर चुना गया हैं”. बता दें, अनुष्का शर्मा को भी एक निर्माता के रूप में अपनी सफल फिल्मों के लिए दादा साहब फाल्के उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड रणवीर सिंह का तीसरा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार है जो उन्हें पद्मावत में अपने बेहतरीन किरदार के लिए मिल रहा हैं. संजय लीला भंसाली निर्देशिट पद्मावत में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. रणवीर फिलहाल जोया अख्तर की गली बॉय की शूटिंग कर रहे हैं.
रणवीर सिंह का बड़ा बयान, कहा- अभी शादी नहीं कर सकते मैं और दीपिका पादुकोण