Dadasaheb Phalke Awards 2022 नई दिल्ली, Dadasaheb Phalke Awards 2022 दादा साहेब फाल्के अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2022 रविवार को आयोजित किया गया. जहां इस बार भी साल की सर्वश्रेष्ठ सिनेमा से टेलीविज़न तक के कार्यक्रमों को सम्मानित किया गया. पुष्पा : द राइज़ बनी साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म इस साल भी हर वर्ष की तरह […]
नई दिल्ली, Dadasaheb Phalke Awards 2022 दादा साहेब फाल्के अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2022 रविवार को आयोजित किया गया. जहां इस बार भी साल की सर्वश्रेष्ठ सिनेमा से टेलीविज़न तक के कार्यक्रमों को सम्मानित किया गया.
इस साल भी हर वर्ष की तरह ही हिंदी फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार कहलाने वाला, ‘दादा साहेब फाल्के अवार्ड’ सर्वश्रेष्ठ फिल्मों और कलाकारों को दिया गया. इस बार की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर पुष्पा : द राइज़ का नाम चमका. जहां अब तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है. वहीँ फिल्म की प्रसिद्धि भी किसी से छिपी नहीं है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का खुमार बड़े-बड़े सितारों से लेकर आम जन सभी पर बरक़रार है.
Congratulations to 'Pushpa: The Rise' for winning the award for Film Of The Year at Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards2022. Your hard work and perseverance have paid off. #dpiff #dpiff2022 #dpiffawards #dpiffdiaries #dpiffglimpse #dpifflegacy #dpiffawards2022 pic.twitter.com/XSIKCYa23T
— Dadasaheb Phalke International Film Festival (@Dpiff_official) February 20, 2022
रणवीर सिंह को साल के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर सम्मानित किया गया. जहां रणवीर की फिल्म 83 के लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया. बताते चलें फिल्म क्रिकेटर कपिल देव की जीवनी पर आधारित थी. जहां फिल्म में रणवीर का लुक और उनकी अदायगी दोनों ही काफी चर्चा में रहे थे.
Honoured to receive the ‘Best Actor’ award for ‘83’ at the Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2022 🏆 Thank you for the love ♥️🙏🏽♾ @Dpiff_official pic.twitter.com/TsEF5N1MJB
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) February 20, 2022
कृति सेनन को उनकी फिल्म मिमी के लिए सम्मानित किया गया. इस फिल्म में उन्होंने सेरोगेसी मदर का किरदार निभाया है. जहां उनकी अदाकारी ने पर्दे पर दर्शकों में कई तरह के भावों को जन्म दिया. उनकी इसी मेहनत ने अब उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब दिलवाया है.
– क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर अवार्ड- सिद्धार्थ मल्होत्रा
– क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड- कियारा आडवाणी
– बेस्ट फिल्म- शेरशाह
– बेस्ट डायरेक्टर- केन घोष
– फिल्म इंडस्ट्री में शानदार योगदान- आशा पारेख
– बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- सतीश कौशिक
– बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- लारा दत्ता
– बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- आयुष शर्मा
– क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म – सरदार उधम
– पीपुल्स चॉइस बेस्ट एक्टर – अभिमन्यु दसानी
– पीपुल्स चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस – राधिका मदान
– बेस्ट डेब्यू – अहान शेट्टी