Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • डब्बू रतनानी कैलेंडर लॉन्च पर बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती नजर आईं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

डब्बू रतनानी कैलेंडर लॉन्च पर बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती नजर आईं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

डब्बू रतनानी कैलेंडर लॉन्चिंग पर दिखा मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का सेक्सी अवतार. मानुषी छिल्लर बरगंडी कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद हॉट और सूंदर लग रही हैं. मानुषी ने डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए फोटोशूट कराया हैं. फोटोशूट की कुछ फोटो मानुषी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें मानुषी बेहद हॉट लग रही हैं.

Advertisement
Manushi Chhillar Sexy Video: Manushi Chhillar hot and sexy video make your day, watch video
  • January 18, 2018 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर डब्बू रतनानी कैलेंडर लॉन्च के मौके पर बेहद शॉर्ट ड्रेस में दिखी. मानुषी छिल्लर की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर मानुषी की फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. मानुषी छिल्लर बरगंडी कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद हॉट और सेक्सी लग रही हैं. बता दें कि मानुषी ने डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए फोटोशूट कराया हैं.बता दें कि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है. मानुषी बॉलीवुड के सबसे फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी कैलेंडर में फोटोशूट करवाया हैं. डब्बू रत्ननानी के फोटोशूट में मानुषी काफी ग्लैमर्स लुक में नजर आ रही हैं. मानुषी ने इस फोटोशूट के लिए अलग-अलग रंग का बॉडी सूट पहना है. इस फोटोशूट में आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडिस, सनी लियोनी जैसी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे रही हैं. 

फोटोशूट के सामय मानुषी मस्ती के मूड में नजर आईं. मानुषी के फैंस को इंतजार है कि मानुषी बॉलिवुड में अपना डेब्यू कब करती हैं. बता दें की मानुषी मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मानुषी भी ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा के कदमों को फॉलो करते हुए बॉलिवुड में आएंगी. फिलहाल तो मानुषी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें रही है. वह सोनीपत मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही हैं. साथ ही वह महिलाओं को मासिक धर्म को लेकर जागरूक अभियान से जुड़ी हुईं है.  मानुषी समाज सेवा अधिक रूची रखती हैं. 

https://www.instagram.com/p/BeFINusHZeV/?hl=hi&taken-by=manushi_chhillar

https://www.instagram.com/p/BeCB3m5nXjk/?hl=hi&taken-by=manushi_chhillar

ये भी पढ़े

दिल जंगली ट्रेलर : तापसी पन्नू की क्लास में स्टूडेंट बने साकिब सलीम और फिर कुछ यूं चला रोमांस

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘कालाकांडी’ और ‘मुक्काबाज’ पर भारी पड़ रही है जरीन खान की भूतिया फिल्म 

https://www.youtube.com/watch?v=ktpGIq_5Gpc

 

Tags

Advertisement