Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dabangg Reloaded Tour USA: एक था टाइगर के माशाल्लाह सॉन्ग पर कैटरीना कैफ के डांस को देखते ही रह गए सलमान खान

Dabangg Reloaded Tour USA: एक था टाइगर के माशाल्लाह सॉन्ग पर कैटरीना कैफ के डांस को देखते ही रह गए सलमान खान

Dabangg Reloaded Tour USA: सलमान खान अपनी टीम के साथ द बैंग टूर पर हैं. इस दौरान सलमान खान का कैटरीना कैफ के साथ डांस का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान खान कैटरीना के साथ माशाल्लाह गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं. इस परफॉर्मेंस के दौरान वे कैटरीना को ही देखते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Salman khan katrina kaif ek tha tiger
  • June 24, 2018 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मुंबई. सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ कामयाबी के आसमान छूती जा रही है. इस बीच सलमान खान ‘द-बैंग टूर’ के जरिए लोगों को एंटरटेनमेंट की डोज देने में जुटे हुए हैं. सलमान खान जैकलीन फर्नांडिश. सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ. डेजी शाह, प्रभुदेवा और मनीष पॉल के साथ यूएसए और कनाडा के टूर पर हैं. वहां से इनके डांस परफॉर्मेंस के वीडियो सामने आ रहे हैं. इस टूर के दौरान सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ माशाअल्लाह पर ठुमके लगाते नजर आए.

कैटरीना कैफ के साथ परफॉर्म कर रहे सलमान यहां दबंग स्टाइल में नजर आए. स्टेज पर सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि सलमान खान भी कैटरीना कैफ की परफॉर्मेंस को एंजॉय करते नजर आए. वीडियो में वे लगातार कैटरीना की तरफ देखते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सलमान खान रेस 3 की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी थिरकते नजर आए.

जैकलीन फर्नांडिस और सलमान खान ने फिल्म किक के गाने जुम्मे की रात है पर समां बांधा. फिल्म किक में भी सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस ने ही जुम्मे की रात है पर डांस किया था. ‘द-बैंग टूर’ पर उसी गाने पर एक बार फिर से यह जोड़ी परफॉर्म करती नजर आई. सलमान खान यहां सिग्नेचर स्टेप करते नजर आए.

सलमान खान की रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर खासी कमाई कर रही है. यह फिल्म ईद पर रिलीज हुई थी. सलमान खान हर साल ईद पर अपने फैंस को जरूर एक फिल्म का तोहफा देते हैं. यह सिलसिला काफी समय से देखने को मिल रहा है. अभी उनकी भारत और दबंग थ्री फिल्में आने वाली हैं. वहीं शाजिद नाडियावाला सलमान खान के साथ किक 2 बनाने वाले हैं. इसके लिए सलमान खान के कमिटमेंट्स का इंतजार किया जा रहा है. सलमान से डेट मिलते ही किक 2 पर काम शुरू हो जाएगा. 

IIFA 2018 Film Awards Bangkok: दीया मिर्जा के संग टिप टिप बरसा पानी पर नाचे कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना

अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना ने आइफा 2018 बैंकॉक में हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं पर किया लुंगी डांस

https://www.instagram.com/p/BkXUsNtBNNH/?tagged=dabangtour

https://www.instagram.com/p/BkW4CCEhTOR/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkW5hAZBD3i/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkXf75Uh80g/?tagged=dabangtour

Tags

Advertisement