Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dabangg 3: अप्रैल में शुरू होगी सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग

Dabangg 3: अप्रैल में शुरू होगी सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग

Dabangg 3: एक तरफ जहां सलमान खान अपनी फिल्म भारत की शूटिंग पूरी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी फिल्म दबंग 3 की भी चर्चा है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे जिसका फैन्स को बेताबी से इंतजार है. निर्माता अरबाज खान ने अब फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरु होने की बात को कंफर्म की है.

Advertisement
salman khan and sonakshi sinha will start shooting for dabangg 3 on this date
  • February 21, 2019 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान के सभी फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि भाईजान चुलबुल पांडे के रूप में अपने दमदार कॉप अवतार में एंटरटेन करने के लिए स्क्रीन पर जल्द वापसी करने वाले हैं. सलमान खान अप्रैल से मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के शहर महेश्वर में अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू करेंगे. जिसके बाद, फिल्म की शूटिंग वाई और मुंबई में शूट होगी. दबंग 3 के निर्माता फिल्म को अगस्त तक यानी 4 महीने के अंदर खत्म करने का प्लान बना चुके हैं.

दबंग 3 के निर्माता अरबाज खान ने मुंबई मिरर से बात करते हुए फिल्म कहा, “हम महेश्वर में अप्रैल के पहले हफ्ते में शूटिंग शुरू करेंगे और बाद में वाई और मुंबई जाएंगे.” टीम ने हाल ही में जयपुर में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया है, जहां एक गाने की शूटिंग के लिए टीम प्लान कर रही है. वहीं निर्देशक और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा इन दिनों लंदन में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्ट्रीट डांसर में बिजी हैं. एक बार जब वह मार्च में भारत लौटेंगे, तो दबंग 3 की टीम शूटिंग के लिए तैयारी शुरू कर देगी.”

https://www.instagram.com/p/BslJRWVg-NX/?utm_source=ig_embed

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर अपने फैन्स को चुलबुल पांडे और रज्जों की जोड़ी के साथ क्रिसमस के मौके पर हंसाने की योजना बना चुके हैं. इस बीच, सलमान खान अपनी फिल्म भारत की शूटिंग पूरी कर रहे है जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म में दोनों स्टार्स पांच अगल लुक में 18 से 60 साल तक की उम्र में फैन्स उन्हें देख पाएंगे.

Katrina Kaif Workout Photo: पैर में आई गंभीर चोट के बाद भी कैटरीना कैफ नहीं मिस करतीं वर्कआउट सेशन, फोटो में देखिए कैसे भारत एक्ट्रेस कर रहीं कड़ी मेहनत

Salman Khan Film Bharat: सलमान खान – कैटरीना कैफ की फिल्म भारत के किसी गाने में नहीं होगी आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान की आवाज

Tags

Advertisement