बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के दबंग खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सलमान खान अक्सर अपने फैंस के साथ मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. कभी वो अपने वर्कआउट वीडियो पोस्ट करते हैं तो कभी अपने परिवार के साथ समय गुजारते नजर आते हैं. हाल ही में सलमान ने अपनी मां के साथ एक क्यूट सा डांस वीडियो शेयर किया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सामने आए वीडियो में दबंग 3 एक्टर सलमान खान अपनी मां सलमा के साथ हॉलीवुड के हिट पॉप सॉन्ग सिया चीप थ्रिल्स पर डांस करते नजर आ रहे हैं. आखिर में मां सलमा वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति से शूट करने को मना करती हैं. सलमान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मां कह रही हैं कि बंद करो ये नाच गाना. सलमान के इस वीडियो पर उनके फैंस और वरुण धवन, सोफी चौधरी, ईशा गुप्ता, कायरा आडवाणी जैसे कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं. सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करे तो सलमान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप भी नजर आने वाले हैं. इसके बाद वह संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी दिखाई देंगी. वहीं फिल्मों में एक्टिंग के साथ सलमान कपिल शर्मा शो और नच बलिए सीजन 9 को भी प्रड्यूस कर रहे हैं. खबरों की मानें तो सलमान खान जल्द ही एक फिल्म भी प्रड्यूस करने वाले हैं. उनकी यह नई फिल्म दिल्ली मैरीज हॉल की कहानी पर आधारित होगी. बताया जा रहा है फिलहाल फिल्म की कास्टिंग चल रही है और शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी.
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…