Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • स्वीमिंग पूल में मस्ती के बाद बहन इनाया नौमी के साथ हवाई जहाज में रंग भरते नजर आए क्यूट तैमूर अली खान

स्वीमिंग पूल में मस्ती के बाद बहन इनाया नौमी के साथ हवाई जहाज में रंग भरते नजर आए क्यूट तैमूर अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ इन दिनों मालदीव में खूबसूरत वेकेशन एंजॉय कर रही है. पूल में तैमूर के साथ मस्ती के बाद अब सोहा अली खान ने तैमूर की पेंटिग करते हुए फोटो शेयर की है. हवाई जहाज में रंग भरता तैमूर मम्मी करीना कपूर की गोद में क्यूट लग रहा है. वहीं इनाया नॉमी खेमू की सुंदर आंखें किसी को भी पसंद आ जाए जो खुद भाई की तरह अपनी गाड़ी में रंग भरते दिख रही है.

Advertisement
taimur ali khan is buzy in arts as sister innaya naumi khemu is busy in giving pose
  • September 3, 2018 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के छोटे नवाब तैमूर अली खान इन दिनों मालदीव में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे है. मम्मी करीना कपूर खान और पापा सैफ अली खान के साथ मालदीव जैसे खूबसूरत देश में पूल में मस्ती करने के बाद तैमूर अब रंगों के साथ खेलने में अपना समय बिता रहे है. बहन इनाया नौमी खेमू के साथ तैमूर अलग अलग रंगो से घिरे हुए है. म्म्मी करीना कपूर की गोद में बैठे तैमूर हवाई जहाज में रंग भरते नजर आ रहे है.

तो उनकी बहन इनाया नौमी खेमू भी अपनी गाड़ी में रंग भरती दिख रही है जिसमें उनके पापा कुणाल खेमू उनका साथ दे रहे है. लेकिन यहां तो पापा कुणाल ही रंग भर रहे हैं और इनाया ने उनका हाथ थमा हुआ है. एक तरफ जहां ग्रीन आंखों वाली इनाया कैमेरे में पोज देती प्यारी लग रही है, वहीं भाई तैमूर म्ममी करीना के साथ रंगो में उलझे हुए है. करीना कपूर खान इन दिनों पति सैफ अली खान के साथ मालदीव वेकेशन एंजॉय कर रही है.

जहां से सोहा अली खान इस एग्जॉटिक वेकेशन की फोटो लगातार शेयर कर रही है. कभी पूल में चिल करती पटौदी फैमिली की फोटो तो कभी करीना का हॉट पिंक बिकिनी लुक ने सोशल मीडिया पर तूफान लाया हुआ है. अपने अपने काम से ब्रेक लेकर पटौदी परिवार को एक साथ समय बिताने का कम ही समय मिलता है और जब समय मिलता है तो सभी निकल जाते है एक साथ वेकेशन मनाने के लिए. फिलहाल करीना तैमूर के साथ अपने वेकेशन में बिजी है, फैंस भी इनके वेकेशन की और फोटो और वीडियो का इंतजार कर रहे है.

https://www.instagram.com/p/BnQT0IDBg8L/?hl=en&taken-by=sakpataudi

https://www.instagram.com/p/BnQUK-nBEJA/?hl=en&taken-by=sakpataudi

https://www.instagram.com/p/BnQZRqlh7Ep/?hl=en&taken-by=sakpataudi

https://www.instagram.com/p/BnQXIfShVWI/?hl=en&taken-by=khemster2

मालदीव में छुट्टियां मना रही करीना कपूर ने पिंक हॉट बिकिनी में पति सैफ अली खान का हाथ थाम दिया रोमांटिक पोज

मम्मी करीना कपूर और पापा सैफ अली खान के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे तैमूर ने स्वीमिंग पूल में की जमकर मस्ती

Tags

Advertisement