Bollywood Movies: छोटा पैकेट..बड़ा धमाका निकली बॉलीवुड की ये कुछ फिल्में

मुंबई: सिनेमा की दुनिया में इस समय बड़े बजट की फिल्मों का धमाका देखने को मिल रहा है. हालांकि बड़े-बड़े सितारों से सजी बिग बजट फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचा रही हैं, लेकिन इन फिल्म के बीच कभी-कभी छोटे बजट की कुछ फिल्में रिलीज होकर लोगों के दिलों में अपने गहरी […]

Advertisement
Bollywood Movies: छोटा पैकेट..बड़ा धमाका निकली बॉलीवुड की ये कुछ फिल्में

Shiwani Mishra

  • November 7, 2023 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: सिनेमा की दुनिया में इस समय बड़े बजट की फिल्मों का धमाका देखने को मिल रहा है. हालांकि बड़े-बड़े सितारों से सजी बिग बजट फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचा रही हैं, लेकिन इन फिल्म के बीच कभी-कभी छोटे बजट की कुछ फिल्में रिलीज होकर लोगों के दिलों में अपने गहरी छवि छोड़ जाती हैं. साथ ही इन फिल्मों के ज्यादा प्रचार-प्रसार ना किए जाने के बाद भी इनकी कमाई सबको हैरान कर देती हैं. हालांकि ऐसा ही कुछ रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित और विक्रांत मेसी स्टारर फिल्म ’12वीं फेल’ ने भी किया है.

द कश्मीर फाइल्स

बीते दिनों रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने जबरदस्त कमाई कर सबको हैरान कर दिया था और अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में रही इस फिल्म को लोगों ने बहुत सराहा था और सारे आरोपों के बाद भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ पिछले साल की सुपरहिट फिल्म बनकर उभरी थी. सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 252 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे.

कम बजट की इन फिल्मों ने की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई, लिस्ट में शामिल हुई  'द केरल स्टोरी'

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

साल 2019 में पाकिस्तान पर उरी हमले का बदला लेने के लिए की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का नाम भी शामिल है। हालांकि विक्की कौशल स्टारर फिल्म ने देश के लिए जोश भर दिया था और 25 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 338 करोड़ रुपये कमाए थे.

द केरल स्टोरी

सुदीप्तो सेन की निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने इस साल की शुरुआत में अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से बड़ी-बड़ी फिल्मों को टक्कर दी है. धर्म परिवर्तन के मुद्दे को उठाती इस फिल्म में अभिनेता अदा शर्मा ने मुख्य किरदार निभाया थी. ये फिल्म सिर्फ 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने टिकट खिड़की पर 246 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी किया था. इसके अलावा और भी फ़िल्में है, जो की कम लागत में दर्शकों का जबरदस्त तरीके से दिल जितने में कामयाब रही है, जैसे- कहानी, बधाई हो, सोनू के टीटू की स्वीटी।

Game Changer: फिल्म ‘गेम चेंजर’ का गाना हुआ लीक, साइबर पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

Advertisement