बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म रिलीज होने से पहले दुनिया छोड़ गईं श्रीदेवी, इन स्टार की माएं भी नहीं देख पाईं बच्चों की डेब्यू मूवी

संजय दत्त की पहली फिल्म ‘रॉकी’ 1981 में अप्रैल-मई में रिलीज़ होने वाली थी. नरगिस तब बीमार चल रही थीं. उन्हें कैंसर था. वो संजू की फिल्म देखने को बेचैन थीं. बेटे संजू से उन्होंने कहा था कि उनकी तबीयत खराब रही और स्ट्रेचर पर भी ले जाना पड़ा, तब भी वो फिल्म ज़रूर देखेंगी. फिल्म 8 मई को रिलीज़ होनी थी लेकिन 3 मई को ही नरगिस की मौत हो गई. श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर

Advertisement
बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म रिलीज होने से पहले दुनिया छोड़ गईं श्रीदेवी, इन स्टार की माएं भी नहीं देख पाईं बच्चों की डेब्यू मूवी

Aanchal Pandey

  • February 25, 2018 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड की ‘हवा-हवाई’ गर्ल श्रीदेवी का शनिवार देर रात 54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. श्रीदेवी 54 साल की छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई. वो भी तब जबकि उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म की रिलीज में कुछ महीने बाकी है. बता दें कि जाह्नवी कपूर अपनी पहली फिल्म धड़क की शूटिंग को लेकर मुंबई में बिजी हैं. शाहिद कपूर के छोटे भाई इशान खट्टर के साथ जाह्नवी कपूर अपनी पहली डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रही है. आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही नाम जिन्होंने अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले अपनी मांओं को खो दिया.

संजय दत्त

इस लिस्ट में पहला नाम संजू बाबा उर्फ संजय दत्त का आता है. संजय दत्त की पहली फिल्म 1981 में अप्रैल-मई में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन इन दिनों संजय दत्त की मां नरगिस दत्त गंभीर रुप से बीमार चल रही थीं. नरगिस को कैंसर था. वो संजू की फिल्म देखने को बेचैन थीं. 8 मई को संजू बाबा की फिल्म रिलीज़ होनी थी. लेकिन भाग्य का खेल देखिए 3 मई 1981 को नरगिस की मौत हो गई. जिस दिन फिल्म का शो था उस दिन एक सीट नरगिस के लिए खाली रखी गई.

अर्जुन कपूर
इस क्रम में दूसरा नाम है बौनी कपूर की पहली बीबी मोना सौरी के बेटे अर्जुन कपूर का. बता दें 25 मार्च 2012 को मोना सौरी की 48 साल की उम्र में मौत हो गई थी. जबकि अर्जुन कपूर की पहली फिल्म ‘इश्कजादे’ मई 2012 में रिलीज हुई थी.

जाह्नवी कपूर
इस लिस्ट में तीसरा नाम जाह्नवी कपूर का है. उनकी पहली फिल्म जुलाई 2018 में रिलीज होने जा रही है. लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी मां श्रीदेवी दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं. बता दें कि जाह्नवी कपूर फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में पदार्पण करेंगी. इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के छोटे भाई इशान खट्टर होंगे. दोनों की ये पहली फिल्म होगी.

बोनी कपूर को श्रीदेवी ने बांधी थी राखी, बाद में की शादी, जानिए किसके कहने पर किया था ऐसा

श्रीदेवी की मौत से फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा को लगा सदमा, बोले- भगवान तुमसे नफरत करता हूं

Tags

Advertisement