Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनम कपूर के ससुराल में करोड़ो की चोरी, पकड़ा गया चोर….घर का कोई था शामिल….

सोनम कपूर के ससुराल में करोड़ो की चोरी, पकड़ा गया चोर….घर का कोई था शामिल….

बॉलीवुड दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के ससुराल में जो चोरी हुई थी पुलिस ने चोर को धर दबोचा है. क्राइम ब्रांच और डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने मिलकर चोर का पता लगा लिया है. चोरी 11 फरवरी को हुई थी.  22 फ़रवरी को सोनम के ससुराल में चोरी की घटना का पता चला था. जब […]

Advertisement
सोनम कपूर के ससुराल में करोड़ो की चोरी, पकड़ा गया चोर….घर का कोई था शामिल….
  • April 13, 2022 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बॉलीवुड

दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के ससुराल में जो चोरी हुई थी पुलिस ने चोर को धर दबोचा है. क्राइम ब्रांच और डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने मिलकर चोर का पता लगा लिया है. चोरी 11 फरवरी को हुई थी. 

22 फ़रवरी को सोनम के ससुराल में चोरी की घटना का पता चला था. जब घर में वो बॉक्स को खोला गया जिसमें ज़ेवर और कैश होते थे तो पता चला कि वो खाली है. चोरी 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है.

पुलिस ने पकड़ लिया चोर….

illustrative image

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार किया है. दोनों पति-पत्नी है. महिला का नाम अपर्णा और उसके पति का नाम नरेश है. ये महिला घर में नर्स के तौर पर काम करती थी. उसका पति नरेश CA है. शक न हो इसलिए, महिला ने एक साथ चोरी करने की बजाये धीरे-धीरे चोरी की. महिला ने 5 महीने तक लगातार धीरे धीरे चोरी की.

नर्स सोनम के ससुराल में सोनम की सास की देखभाल का काम किया करती थी. इन्होने ज्वैलरी को ज्वैलर के यहाँ बेच दिया था. 23 फरवरी को दिल्ली के तुगलक रोड थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई गयी थी. लेकिन जानकारी के मुताबिक चोरी का सामान, ज्वैलरी व कैश अभी बरामद होना बाकी है.


 
आपको बता दें, सोनम प्रेग्नेंट है. और इस बीच ऐसी नेगेटिव घटना से पूरा परिवार टेंशन में आ गया था.

यह भी पढ़ें:

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस जो बिना मेकअप भी लगती है बेहद खूबसूरत……

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

Advertisement