Advertisement

Akaay Meaning: जानें क्यों रखा विराट और अनुष्का ने अपने बेटे का नाम अकाय?

नई दिल्ली: क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे का स्वागत किया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी खुशी साझा की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है. बता दें कि पहले उन्होंने अपनी बेटी का […]

Advertisement
Akaay Meaning: जानें क्यों रखा विराट और अनुष्का ने अपने बेटे का नाम अकाय?
  • February 21, 2024 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे का स्वागत किया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी खुशी साझा की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है.

The first picture of Virat and Anushka Sharma\'s daughter surfaced on  social media | सोशल मीडिया पर सामने आई विराट-अनुष्का की बेटी की पहली  तस्वीर, भाई विकास कोहली ने की शेयर

विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा

बता दें कि पहले उन्होंने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा था, और उन्होंने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि अकाय का मतलब क्या है. क्या आप जानते हैं कि अकाय नाम का सीधा संबंध भगवान शिव से है, तो आइए इसे विस्तार से जानते हैं.

विराट-अनुष्का ने बेटे का नाम रखा अकाय, जानें इसका अर्थ | Virat kohli and  Anushka sharma new born baby name akaay know the meaning in Hindi |  Onlymyhealth

भगवान शिव से अकाय शब्द का है संबंध

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भगवान शिव के भक्त हैं. उन्हें भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग की पूजा करते देखा गया है. इससे पहले दोनों को उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा करते नज़र आए थे अनुष्का शर्मा-विराट कोहली के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी, बेटे अकाय को दिया  जन्मऔर अकाय नाम भगवान शिव से जुड़ा है. बता दें कि चंद्रमा भगवान शिव के सिर के ऊपर है और चंद्रमा भगवान शिव के अधीन है, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि अकाय नाम भगवान शिव से प्रेरित है.

जानें अकाय शब्द का अर्थ

यदि हम अकाय शब्द का शाब्दिक अर्थ है “जिसका कोई शरीर और काया न हो”. जिसके पास शरीर नहीं है और जिसने शरीर स्वीकार नहीं किया है उसे अकाय कहा जाता है. Lord Shiva HD Wallpapers 1920x1080 Download for Mobile | Lord shiva hd  wallpaper, Shiva wallpaper, Lord shiva paintingबता दें कि सीधे शब्दों में कहें तो अकाय का अर्थ है “निराकार”, ये भी कहा जाता है कि भगवान शिव का कोई रूप नहीं है, और इसका मतलब ये है कि अकाय का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा गया है. दरअसल इस बात की कोई दावा नहीं है कि विराट और अनुष्का के अकाय नाम रखने की क्या वजह है.

Ayushman Card: ऐसे बनवाए आयुष्मान कार्ड, कार्डधारक 50 लाख रुपये तक का करा सकते हैं मुफ्त इलाज

Advertisement