Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऑफ स्क्रीन एली अवराम और हार्दिक पांड्या की जोड़ी जल्द दिखेंगी ऑन स्क्रीन, मिला ये प्रोजेक्ट !

ऑफ स्क्रीन एली अवराम और हार्दिक पांड्या की जोड़ी जल्द दिखेंगी ऑन स्क्रीन, मिला ये प्रोजेक्ट !

बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपने मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. अफवाह है कि दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों ने एक एड शूट किया हैं. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

Advertisement
cricketer hardik pandya and elli avrram will be seen together for advertisement shoot !
  • March 21, 2018 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड का और क्रिकेट का बहुत पुराना रिश्ता रहा हैं. अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर की लव स्टोरी मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है. हाल ही में हार्दिक पांड्या ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया. हार्दिक पांड्या ने अपने और एली अवराम के रिश्ते को महज अफवाह बताया है. उनके अनुसार दोनों एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. लेकिन पिछले काफी समय से दोनों को एक दूसरे के साथ देखा गया है.

हाल ही मैं दोनों की एक फोटो वायरल हुई है. जो कि किसी एड शूट की है. फोटो में एली नीली पैंट और पीले टॉप में नजर आ रही है. अभी इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि यह किसी एड शूट का हिस्सा है या नहीं.बता दें कि कुछ समय पहले एली अवराम हार्दिक पांड्या के भाई की शादी में गई थी. जहां दोनों ने जमकर मस्ती कि साथ ही दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गईं. जब एली अवराम से हार्दिक पांड्या के बारे में पुछा गया तो एली अवराम ने कहा कि जो लोग मेरी लाइफ के बारे में बात करते है तो करते रहे मुझ इन बातों पर कोई सफाई नहीं देनी है. मेरे बारे में पिछले काफी समय से काफी बाते हो चुकू है जिनसे मैं कभी प्रभावित नहीं हुईं हूं.

एली अवराम बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल है और वह बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस हाउस में रहने के समय से एली अवराम सलमान खान की पसंदीदा रही हैं. वह कपिल शर्मा के फिल्म ‘किस किस को प्यार करू’ में नजर आ चुकी हैं. एली अवराम अपनी क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bgkls2Th2jo/?hl=en&tagged=hardikpandya

https://www.instagram.com/p/BgkfyBPBVjN/?hl=en&tagged=hardikpandya

इश्कबाज के 500 एपिसोड पूरे होने पर पूरी टीम ने मनाया जश्न, टीम ने यूं शेयर की अपनी Feelings

ये कॉमेडियन स्लिम दिखने के चक्कर में गवां बैठा था अपनी जान, बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में किया है काम

इस फोटो की वजह से कभी रिजेक्ट हुए थे अमिताभ बच्चन, इंस्टाग्राम पर शेयर कर कही ये बात

https://www.youtube.com/watch?v=zz6nDOxCDQs

 

Tags

Advertisement