नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म “क्रू “इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और लोगों की दिलचस्पी इस फिल्म में बढ़ती जा रही है. इस फिल्म में तीनों कलाकार कोहिनूर नाम की एयरलाइन में काम करने वाले एयर होस्टेस की भूमिका निभाते हैं. फिल्म को लेकर करीना काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि वो हमेशा से तब्बू के साथ काम करना चाहती थीं.
करीना कपूर ने कहा कि तब्बू के साथ काम करने की उनकी इच्छा फिल्म की टीम की बदौलत पूरी हुई, और इसी वजह से वो बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस ने कहा है कि ”मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि ये पहली बार है जब मुझे तब्बू के साथ काम करने का मौका मिला है.”करिश्मा कपूर ने उनके साथ कई बार काम किया है. आख़िरकार मुझे उनके साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिल गया. साथ ही बेबो ने ये भी कहा कि वो कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने एक्ट्रेस को बहुत प्यारी और टैलेंटेड बताया है और ”मुझे उम्मीद है कि फिल्म सफल होगी.” राजेश ने एक बहुत दिलचस्प फिल्म बनाई है, इसलिए मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि ये चलेगी.
बता दें कि अभिनेत्री कृति सेनन ने कहा है कि ”एक महिला सह-कलाकार के साथ काम करना ताजगी भरा था, हमें ज्यादातर पुरुषों के साथ ही काम करना पड़ता है. मेरे लिए उन महिलाओं के साथ काम करना बहुत दिलचस्प था और मैंने वर्षों से उनकी प्रशंसा की है. फिल्म “क्रू” में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन के साथ दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी हैं.
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…