काठमांडुः कहते हैं म्यूजिक की कोई भाषा नहीं होती. जिन्हें संगीत से प्यार है वह किसी भी भाषा में इसका लुफ्त उठा लेते हैं. कुछ इसी तरह का नेपहॉप जिसे सुनकर आप खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे. यूट्यूब पर धमाल मचा रहे नेपाली भाषा में हिपहॉप यानी ‘नेपहॉप’ भले ही आपको समझ न आए लेकिन इसकी बीट्स आपको झूमने पर मजबूर कर देंगी. नेपाली भाषा में हिपहॉप के यह पांच वीडियो जबरदस्त बीट्स से भरे हुए हैं. डांस के बहुचर्चित फार्म्स में से एक हिपहॉप युवाओं का जादू सिर चढ़ कर बोलता है. बर्थ डे, शादी या कोई भी पार्टी हिपहॉप सभी पार्टियों की जान है. इन्हीं हिपहॉप का एक फार्म है ‘नेपहॉप’ यानी नेपाली भाषा में गाया गया हिपहॉप जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
नेपाल में कब आया हिपहॉप
नेपाल में हिपहॉप लाने का श्रेय गिरिश खतिवडा को जाता है. 21 मार्च 1982 को जन्में गिरिश खतिवडा नेपाली गायक हैं. गिरिश खतिवडा नेपाल में वहां के सांस्कृतिक गानों में इलेक्ट्रॉनिक डीजे मिक्सिंग व वेस्टर्न अरवन स्टाइल के गानों के मैशअप से नेपाली हिपहॉप तैयार किया. जिसका जादू आज ने केवल नेपाली बल्कि और लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है.
नेपाल में कब और कैसे आया ‘नेपहॉप’
साल 2003 में न्यूयॉर्क के रैपर अरोज और टोरंटो के रैपर डीजे एजे ने nephop.org पर नेपाल में बढ़ रहे हिपहॉप के क्रेज को देखा. जिसके बाद उन्होंने नेपाली हिपहॉप में वेस्टर्न स्टाइल मिलाकर इसे एक नया नाम ‘नेपहॉप’ दिया. जिसकी लोकप्रियता बढ़ती गई और नेपाली हिपहॉप को ‘नेपहॉप’ के नाम से जाना जाने लगा. ऑनलाइन फैले म्यूजिक के इस नए अवतार ने नेपाली रैपर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया.
मशहूर रैपर ने सलमान के रेप्ड वुमन वाले बयान पर दिया ये चौंकाने वाला जवाब
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…