COVID Vaccines: एक्टर श्रेयस तलपड़े का कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा, बोले उसकी वजह से आ चुका है हार्ट अटैक

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े के लिए साल 2023 बहुत बुरा रहा है क्योंकि श्रेयस को 14 दिसंबर को हार्ट अटैक आया था. इस हार्ट अटैक के बाद डॉक्टर को उनकी एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी थी. अब वह बिल्कुल ठीक हैं. हाल ही इस बॉलीवुड एक्टर ने हार्ट अटैक के बारे में श्रेयस तलपड़े ने बात की और कहा कि इस हार्ट अटैक का कारण कोविड वैक्सीन (COVID Vaccines) का साइड इफेक्ट हो सकता है.

एक्टर ने हार्ट अटैक की वजह वैक्सीन को बताया

एक्टर श्रेयस तलपड़े ने बताया कि वह अपनी सेहत का बहुत ज्यादा ख्याल रखते थे और इसके बावजूद उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने कहा कि वह इस बात को नकार नहीं सकते किकोविड वैक्सीन (COVID Vaccines) लेने के बाद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. श्रेयस ने अपने बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘मैं सिगरेट नहीं पीता, मैं रेगुलर ड्रिंक करने वालों में से भी नहीं हूं, मैं शायद महीने में एक या दो बार पीता हूं. तंबाकू नहीं खाता.’ उन्होंने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि, ‘हां मेरा कोलेस्ट्रॉल थोड़ा बढ़ा हुआ था, जो मुझे बताया गया था कि अब वो भी नॉर्मल है. मैं कोलेस्ट्रॉल के लिए दवा ले रहा था और ये काफी हद तक कम हो गया था. मुझे कोई डायबिटीज नहीं, कोई ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं, तो फिर मुझे दिल का दौरा क्यों पड़ा.

मुझे होती थी थकान

अपनी बातचीत में उन्होंने कहा कि सेहत को लेकर सतर्क रहने के बावजूद अगर ऐसा होता है तो कोई और वजह होगी. एक्टर ने बताया कि, ‘मैं इस सिद्धांत को नकार नहीं सकता किकोविड वैक्सीन (COVID Vaccines) के बाद ही मुझे कुछ थकान महसूस होने लगी. इसमें कुछ न कुछ जरूर है जिसको हम नकार नहीं सकते हैं.उन्होंने कहा कि, हो सकता है इसकी वजह ये कोविड वैक्सीन हो, क्योंकि हम वास्तव में नहीं जानते कि हमने अपने शरीर के अंदर क्या लिया है.’

मुझे यकीन नहीं कि यह है कोविड वैक्सीन

एक्टर श्रेयस तलपड़े ने कहा कि ‘वह जानना चाहते हैं कि वैक्सीन ने हमारे साथ क्या किया है. कोविड वैक्सीन (COVID Vaccines) के बारे में उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि ये कोविड-19 है या वैक्सीन, क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं है, इसलिए कोई भी बयान देना बेकार है. आपको बता दें कि कोविड वैक्सीन के रेयर ऑफ रेयरेस्ट साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. इस बात को खुद वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने यूके हाईकोर्ट में स्वीकार की है.

साल 2023 के दिसम्बर में पड़ा दिल का दौरा

आपको बता दें कि पिछले साल 14 दिसंबर को श्रेयस को अपनी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग के बाद बेचैनी की शिकायत की. जिसके बाद उनको दिल का दौरा पड़ा था. दिल का दौरा पड़ने के बाद उनको मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी.

ये भी पढ़ें- क्या है वो मामला जिसमें कंपनी ने पहली बार कबूली कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट की बात?

Tags

Covid VaccineCOVID-19 vaccineHeart AttackinkhabarShreyas TalpadeShreyas Talpade Heart Attackshreyas talpade on covid 19shreyas talpade on covid 19 vaccineshreyas talpade statementकोविड 19 वैक्सीन"
विज्ञापन