मुंबई: कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ विवादों में घिर गई है। बता दें, फिल्म के खिलाफ पंजाब और हरियाणा की अदालतों में जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें पंजाब में फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिका में आरोप लगया गया है कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म सिख समुदाय को […]
मुंबई: कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ विवादों में घिर गई है। बता दें, फिल्म के खिलाफ पंजाब और हरियाणा की अदालतों में जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें पंजाब में फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिका में आरोप लगया गया है कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म सिख समुदाय को गलत तरीके से प्रस्तुत करती है।
इन विवादों के बीच, कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मंगलवार यानी 27 अगस्त 2024 को कंगना ने इन धमकियों के खिलाफ शिकायत कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया है। वहीं एक वायरल वीडियो में, कुछ लोग फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले एक्ट्रेस को धमकी देते नजर आए रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि छह लोग एक कमरे में बैठे हैं, जिनमें से दो निहंग सिखों के कपड़े पहने हुए हैं। धमकी देने वालों में से एक ने कहा, “अगर आप फिल्म रिलीज करते हैं, तो हमें आपको चप्पल से स्वागत करना होगा।”
Please look in to this @DGPMaharashtra @himachalpolice @PunjabPoliceInd https://t.co/IAtJKIRvzI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2024
कंगना ने इस वीडियो को महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), हिमाचल पुलिस और पंजाब पुलिस को टैग करते हुए ट्विटर पर साझा किया और सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस वीडियो के बाद कंगना के फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता करने लगे हैं। बता दें, ‘इमरजेंसी’ फिल्म पर विवाद की वजह यह है कि कई सिख संगठनों ने इसे ‘सिख विरोधी’ करार दिया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और अन्य संगठनों ने फिल्म को बैन करने की मांग की है, उनका आरोप है कि फिल्म में सिखों को अलगावादियों की तरह दिखाया गया हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया स्थित एक सिख परिषद ने इसे ‘प्रोपेगेंडा फिल्म’ बताते हुए ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ और सिख शहीदों के प्रति अपमानजनक करार दिया है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई को कहा अलविदा, फैंस हुए इमोशनल