बॉलीवुड डेस्क, मुंबई/पटना. फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन पिछले महीने बिहार की यात्रा कर मुश्किल में फंस गई हैं. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने रवीना टंडन को ट्रैफिक जाम का कारण बनने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं. रवीना टंडन 12 अक्टूबर को एक होटल का उद्घाटन करने मुजफ्फरपुर गई थीं. इस दौरान वहां काफी जाम लग गया.
बिहार के वकील सुधीर कुमार ओझा ने रवीना और दो अन्य लोगों को जाम लगने का कारण बताकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. सुधीर कुमार ओझा का आरोप है कि शहर की यात्रा के दौरान ये लोग जाम का करण बने. सुधीर कुमार ओझा की शिकायत के बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने पुलिस को इस मामले में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने काजी मोहम्मदपुर पुलिस थाने को अभिनेत्री और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
कोर्ट ने रवीना टंडन के अलावा प्रणव कुमार और उमेश सिंह के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं. प्रणव कुमार और उमेश सिंह पिता पुत्र हैं जो इस कार्यक्रम के आयोजक थे. इनके होटल के उद्घाटन के लिए ही रवीना टंडन बिहार आई थीं. सुधीर कुमार ओझा ने कोर्ट से कहा कि इस जाम की वजह से वे काफी देर तक रास्ते में ही फंसे रहे. ओझा ने कोर्ट से सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत उनकी शिकायत पर संज्ञान लेकर जाम का कारण बने तीनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया था.
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…