मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के बाद फिल्म ‘थ्री ईडियट्स’ में उनके को-स्टार रहे आर माधवन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी आर माधवन ने खुद गुरुवार को सोशल मीडिया पर ‘थ्री ईडियट्स’ से अपने और आमिर के कैरेक्टर की एक फनी फोटो शेयर कर फैंस को दी है। एक दिन पहले ही बुधवार को आमिर खान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। फरहान को तो रैंचो को फॉलो करना ही था।
आर माधवन ने आमिर के साथ की यह फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “फरहान को तो रैंचो को फॉलो करना ही था। और हमेशा की तरह वायरस हमारे पीछे होता ही है। लेकिन, इस बार वायरस ने हमें पकड़ ही लिया। पर-‘ ऑल इज वेल’ और कोविड बहुत जल्द ही वेल (कुए) में होगा। हालांकि, यह एकमात्र ऐसी जगह है, जहां हम नहीं चाहते कि राजू इसमें आए। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।”
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी ‘थ्री ईडियट्स’ साल 2009 में रिलीज हुए ‘थ्री ईडियट्स’ में माधवन ने फरहान और आमिर ने रैंचो का किरदार निभाया था। वहीं शरमन जोशी ने राजू और बोमन ईरानी ने वीरू सहस्त्रबुद्धि (वायरस) का रोल प्ले किया था। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
आमिर खान के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उनके प्रवक्ता ने दी थी। उन्होंने कहा था कि आमिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। वे सभी प्रोटोकॉल को फॉलो भी कर रहे हैं। उन्होंने गुजारिश की है कि जो भी लोग बीते कुछ दिनों में उनके टच में आए हैं, वे सभी अपना एहतियातन कोविड-19 टेस्ट करवा लें। आप सभी की शुभकामनाओं और चिंता के लिए धन्यवाद।” बीते कुछ दिनों में कई सेलेब्स हुए कोरोना का शिकार
बॉलीवुड में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। आमिर और माधवन से पहले कार्तिक आर्यन, सतीश कौशिक, सिद्धांत चतुवेर्दी, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और मनोज बाजपेयी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…