बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. The Accidental Prime Minister Trailer:भारत के 18वें प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर गुरुवार को लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च होते ही इस फिल्म पर विवाद शुरू हो गया है. देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ता इस फिल्म को रिलीज किए जाने से पहले दिखाने की मांग कर रहे है. महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के निर्माता को पत्र लिखा है. जिसमें कार्यकर्ताओं ने फिल्म रिलीज करने से पहले दिखाने की मांग की है.

कांग्रेस को इस बात का अंदेशा है कि इस फिल्म में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को निगेटिव रोल में दिखाया गया है. फिल्म का ट्रेलर देख कर भी ऐसा ही लगता है. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर में दो जगहों पर पीएम और कांग्रेस के बीच तीखी तकरार देखी जा सकती है. ट्रेलर के अनुसार मनमोहन सिंह न्यूक्लियर एनर्जी की डील करना चाहते हैं. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी साफ तौर पर मना करते हुए कहती है कि यह फैसला पार्टी को मंजूर नहीं है.

इसके अलावा ट्रेलर में एक जगह पर भारी दवाब के बीच मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए दिखाया गया है. वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा देने की बात करते हैं. जिसके जवाब में सोनिया कहती है कि इतने सारे भ्रष्टाचार के मामलों के बाद राहुल पीएम पद को कैसे संभालेगा. सोनिया इस बयान के जरिए यूपीए काल में हुए भ्रष्टाचार के लिए मनमोहन सिंह को जिम्मेदार बताया है.

बता दें कि ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की कहानी हंसल मेहता ने लिखी है. इस फिल्म को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर आधारित है. संजय बारू की यह किताब मार्केंट में आते ही विवादों में घिर गई थी. इस किताब में संजय ने मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री काल के दौरान की अंदर की कहानियों को लिखा है. अब देखना है कि 11 जनवरी को रिलीज होने के बाद अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल करती है.

The Accidental Prime Minister Trailer: अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज 

Manmohan Singh on Accidental PM: पीएम नरेंद्र मोदी पर मनमोहन सिंह का तंज, बोले- मीडिया से बात करने से कभी नहीं डरा