• होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर रिलीज से पहले छिड़ा विवाद, रोक की उठी मांग

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर रिलीज से पहले छिड़ा विवाद, रोक की उठी मांग

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज से पहले विवाद खड़ा हो गया है. MNS के नेता अमेया खोपकर ने फिल्म की रिलीज रोकने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, "हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें एक पाकिस्तानी कलाकार को लिया गया है।

Fawad Khan film Abir Gulaal
inkhbar News
  • April 3, 2025 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

मुंबई: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 9 साल बाद बॉलीवुड में अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं। वहीं 1 अप्रैल को एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें फवाद के साथ वाणी कपूर नजर आ रही हैं। हालांकि फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के ट्रेलर रिलीज होते ही, इसको लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। बता दें, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर विरोध जताया है और इस पर रोक लगाने की मांग की है।

MNS ने दी चेतावनी

MNS के नेता अमेया खोपकर ने फिल्म की रिलीज रोकने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें एक पाकिस्तानी कलाकार को लिया गया है। पाकिस्तान हमारे देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियों का समर्थन करता है, इसलिए हम उनके कलाकारों को यहां काम नहीं करने देंगे।”

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गहरी नाराजगी है। पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों को लेकर हमेशा बहस होती रही है। अगर सरकार को इस पर निर्णय लेना है, तो उसे स्पष्ट नीति बनानी चाहिए।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vaani Kapoor (@vaanikapoor)

फिल्म की रिलीज डेट

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है। टीजर में वाणी कपूर और फवाद खान को लंदन की बारिश में ट्रैफिक में फंसे दिखाया गया है, जहां फवाद, वाणी के लिए गाना गाते नजर आते हैं। यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखना होगा कि MNS के विरोध के बावजूद फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज किया जा सकेगा या नहीं।

ये भी पढ़ें: Apoorva Mukhija ने अपने इंस्टाग्राम से डिलीट किए सारे पोस्ट्स, क्या अब The Rebel Kid का चैप्टर होगा क्लोज?