नई दिल्ली: देश भर में दुर्गा पूजा की धूम के बीच कोलकाता के एक दुर्गा पंडाल में तीन मॉडल के पहनावे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में इन मॉडलों के कपड़ों को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मॉडल हेमोश्री भद्रा, जो खुद को मिस कोलकाता 2016 का खिताब जीतने का दावा करती हैं, उन्होंने अपनी दो दोस्तों के साथ दुर्गा पंडाल में दर्शन करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में तीनों मॉडल्स के पहनावे को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में हेमोश्री को क्लीवेज-बेयरिंग टॉप में देखा जा सकता है, जिसे लेकर लोग काफी नाराज हैं। उनकी एक दोस्त ने थाई-हाई स्लिट वाला ब्लैक गाउन पहना था, जबकि दूसरी ने घुटने तक के बूट के साथ ऑरेंज मिनी ड्रेस पहनी हुई थी। वहीं इनके कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है और लोग पूछ रहे हैं कि ऐसी जगह पर इस तरह के कपड़ों में एंट्री किसने दी।
एक यूजर ने लिखा, “यह पूरी तरह से गलत है। यह कोई फैशन शो नहीं है, बल्कि एक पूजा स्थल है।” एक अन्य यूजर ने कहा, “हर किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार है, लेकिन पवित्र स्थानों पर इसका ध्यान रखना चाहिए।” कई यूजर्स ने मंदिर और पूजा स्थल की गरिमा का ध्यान रखने की बात कही है। एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “इतने बेहूदा कपड़े पहनकर आखिर इन्हें अंदर आने किसने दिया?”
ये भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ जो दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल को आया गुस्सा, कहने लगी सब दूर हटो
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…