Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉन्सर्ट से पहले खड़ा हुआ विवाद, Karan Aujla पर शराब प्रचार के लगे आरोप

कॉन्सर्ट से पहले खड़ा हुआ विवाद, Karan Aujla पर शराब प्रचार के लगे आरोप

तौबा-तौबा सिंगर करण औजला का इंडिया टूर शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है। पंडितराव का कहना है कि करण औजला के गाने जैसे गैंग्स्टा एंड बंदूक, चित्ता कुर्ता, आधिया, फ्यू डेज और अल्कोहल 2 समाज पर गलत प्रभाव डालते हैं।

Advertisement
Karan Aujla Controversy
  • December 5, 2024 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: तौबा-तौबा सिंगर करण औजला का इंडिया टूर शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है। बता दें सिंगर के अपकमिंग चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के लिए जमकर बुकिंग्स हो रही हैं और VIP टिकट्स की कीमत लाखों रुपये तक पहुंच चुकी है। हालांकि कॉन्सर्ट से पहले प्रोफेसर पंडितराव धरेनवर ने करण औजला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में करण के गानों पर अल्कोहल और वॉयलेंस को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।

कॉन्सर्ट में इन गानों को न गाये

इस दौरान पंडितराव का कहना है कि करण औजला के गाने जैसे गैंग्स्टा एंड बंदूक, चित्ता कुर्ता, आधिया, फ्यू डेज और अल्कोहल 2 समाज पर गलत प्रभाव डालते हैं। इन गानों के जरिए न केवल शराबखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है, बल्कि हिंसा को भी बढ़ावा मिलता है। FIR करे हुए पंडितराव ने यह मांग की है कि करण औजला को अपने कॉन्सर्ट में इन गानों को नहीं गाना चाहिए।

Karan Aujla and Diljit Dosanjh

पंडितराव ने आगे कहा कि अगर करण औजला अपने कॉन्सर्ट में इन गानों को गाते हैं, तो वे चंडीगढ़ के एसएसपी और डीजीपी के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। उनका मानना है कि इन गानों के जरिए युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जो सामाजिक रूप से सही नहीं है।

कब शुरू हो रहा इंडिया टूर

करण औजला का इंडिया टूर 7 दिसंबर से चंडीगढ़ में शुरू हो रहा है। इसे लेकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। इससे पहले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी पंडितराव ने इसी तरह के आरोप लगाए थे। तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को नोटिस भेजकर उन्हें अल्कोहल को बढ़ावा देने वाले गानों को न गाने का निर्देश दिया था. वहीं अब देखना होगा कि करण औजला की टीम इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देती है और उनके कॉन्सर्ट पर इसका क्या असर पड़ता है।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने जब बीवी को कहा बुर्का पहनो, तो हो गया था ये बवाल

Advertisement