• होम
  • मनोरंजन
  • Controversial Movies of Hollywood: हॉलीवुड की सबसे विवादित 5 फिल्में

Controversial Movies of Hollywood: हॉलीवुड की सबसे विवादित 5 फिल्में

नई दिल्ली: अगर आप हॉलीवुड(Controversial Movies of Hollywood) फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। हॉलीवुड की कुछ फिल्में अपने डायलॉग्स, स्टोरीटेलिंग के तरीकों, सब्जेक्ट की वजह से विवादित रही हैं। वहीं कुछ फिल्मों ने समाज में टैबू माने जाने वाली विषय को भी दिखाया है। बता दें कि क्रिटिसिजम का […]

Controversial Movies of Hollywood
inkhbar News
  • December 26, 2023 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अगर आप हॉलीवुड(Controversial Movies of Hollywood) फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। हॉलीवुड की कुछ फिल्में अपने डायलॉग्स, स्टोरीटेलिंग के तरीकों, सब्जेक्ट की वजह से विवादित रही हैं। वहीं कुछ फिल्मों ने समाज में टैबू माने जाने वाली विषय को भी दिखाया है। बता दें कि क्रिटिसिजम का सामना करने के बावजूद इन फिल्मों ने जमकर कमाई की है। चलिए जानते हैं अब उन फिल्मों के बारे में।

यहां जानेंगे इन फिल्मों के बारे में. साथ ही ये भी जानेंगे कि(Controversial Movies of Hollywood) ये फिल्में आप कहां देख सकते है.

जोकर

मानसिक रूप से ये फिल्म विक्षिप्त लेकिन उतने ही चालाक एक शख्स की कहानी पर आधारित है। जो अपने तर्कों के आधार पर हिंसा को भी सही साबित कर देने में सफल होता है। फिल्म को लेकर ये बहस भी छिड़ गई कि फिल्म में मानिसक रूप से विक्षिप्त लोगों का मजाक उड़ाया गया है और उसे गलत तरह से दिखाया गया है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी।

द इंटरव्यू

साल 2014 में आई ये फिल्म एक डार्क कॉमेडी है। इस फिल्म में एक इंटरव्यूवर की कहानी है जो उत्तर कोरिया के लीडर किम जोंग उन का इंटरव्यू लेने जाता है। फिल्म के रिलीज से पहले ही इसे इंटरनेशनल विवाद का सामना करना पड़ा। बता दें कि फिल्म में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की काल्पनिक हत्या दिखाने की वजह से उत्तर कोरियाई(Controversial Movies of Hollywood) सरकार ने इसका विरोध किया था।

क्यूटीज

क्यूटीज एक फ्रेंच फिल्म है, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी। फिल्म के उत्तेजक डांस स्टेप को लेकर इसे आलोचना का सामना करना पड़ा। बता दें कि आलोचकों ने फिल्मों में बच्चों के चित्रण को लेकर सवाल उठाए और फिल्म के खिलाफ अपील भी दायर की गई थी।

प्रॉमिसिंग यंग वुमन

प्रॉमिसिंग यंग वुमन साल 2020 में रिलीज हुई ये फिल्म रेप सर्वाइवर के बदले को दिखाती है। जहां कुछ ने फिल्म में इसके बोल्ड अप्रोच को लेकर तारीफ की, तो वहीं कुछ का मानना था कि फिल्म में इतने सेंसिटिव मुद्दे को गैरजिम्मेदाराना तरीके से दिखाया गया है। वहीं कुछ ने ऐसे सामाजिक मुद्दों को लेकर फिल्म निर्माताओं की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाए।

जीरो डार्क थर्टी

जीरो डार्क थर्टी साल 2013 की ये फिल्म अमेरिका में हुए 9/11 हमले के बाद ओसामा बिन लादेन की तलाश की कहानी दिखाती है। इस फिल्म में तलाश में जुटी एजेंसी को जिस तरह से जानकारी पाने के लिए टॉर्चर करते हुए दिखाया गया है, उसे मुद्दे को लेकर फिल्म की काफी आलोचना हुई।

यह भी पढ़े: Uorfi Javed New Video: उर्फी जावेद बनी वेट्रेस,एक्टर ने खुद किया खुलासा