Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • महाठग को सपनों का राजकुमार मानती थी Jacqueline, EOW ने पूछे ये सवाल

महाठग को सपनों का राजकुमार मानती थी Jacqueline, EOW ने पूछे ये सवाल

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस के साथ तो इन दिनों फिल्मों वाला किस्सा हो रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे अभिनेत्री को किसी ने गहरी नींद से उठा दिया है और उनका सपना तोड़ दिया है. जिस सुकेश को जैकलीन अपने सपनो के राजकुमार के रूप में देखती थी, उसी सुकेश ने इतना बड़ी […]

Advertisement
  • September 19, 2022 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस के साथ तो इन दिनों फिल्मों वाला किस्सा हो रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे अभिनेत्री को किसी ने गहरी नींद से उठा दिया है और उनका सपना तोड़ दिया है. जिस सुकेश को जैकलीन अपने सपनो के राजकुमार के रूप में देखती थी, उसी सुकेश ने इतना बड़ी हेराफेरी की है, लेकिन जैकलीन के सर पर सुकेश का खुमार इस तरह चढ़ा कि उन्हें और कुछ नहीं सूझा. जैकलीन सुकेश के प्यार में इस कदर पागल थी कि वो उसके साथ शादी के सपने भी सजाने लगी थी, अफ़सोस जैकलीन का ये सपना सच नहीं हो सका. बीते दिनों जैकलीन से EOW ने आठ घंटे की लम्बी पूछताछ की थी,जिसके बाद आज भी उनसे पूछताछ की गई. आज जैकलीन और उनकी ड्रेस डिज़ाइनर को आमने-सामने बैठकर पूछताछ होनी थी. आइए आपको बताते हैं क्या सवाल-जवाब हुए हैं:

पूछताछ के दौरान EOW ने जैकलीन से उन तोहफों की लिस्ट मांगी है जो सुकेश ने उन्हें और उनके माता-पिता को दिए थे. साथ ही, EOW ने जैकलीन से प्राइवेट जेट में कब सफर किया था उसकी डिटेल्स और तारीख भी मांगी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश ने प्राइवेट जेट के लिए जैकलीन को पैसे दिए थे और कहा था कि उसके रिश्तेदार की मौत हो गई है. इसलिए उसने अभिनेत्री को चेन्नई बुलाया था, जिसके बाद अभिनेत्री प्राइवेट जेट से चेन्नई पहुंची थी.
इसके अलावा, फैशन डिजानर लिपाक्षी के बारे में भी EOW ने अभिनेत्री से पूछताछ की है. हालांकि, आज बुखार होने की वजह से फैशन डिजाइनर लिपाक्षी नहीं आ सकी और पूछताछ के लिए EOW से दो दिन का वक़्त मांगा है.

EOW ने क्या पूछा

लिपाक्षी को आप कब से जानते हो ?
लिपाक्षी ने आपको कौन से डिजाइनर सूट कब दिए थे और कितने के दिए थे?
लिपाक्षी को डिजाइनर देश के पैसे किसने दी थी सुकेश चंद्रशेखर ने या आपने ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन को सुकेश चन्द्रशेखर की आपराधिक गतिविधियों बारे में पता था, लेकिन वो उसके प्यार में इस कदर पागल थी कि उन्होंने इसे भी नज़रअंदाज़ कर दिया था.

 

Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरा अपडेट

Waqf Act 1995: जाने, क्या है वक्फ अधिनियम 1995? और क्यों इसे खत्म करने की हो रही है मांग

Advertisement