Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kapil Sibal Punjabi Song Teaser: कपिल सिब्बल के लिखे गीत क्यूं रुस गया का टीजर रिलीज, जोरावर ने चीता के म्यूजिक पर दी आवाज

Kapil Sibal Punjabi Song Teaser: कपिल सिब्बल के लिखे गीत क्यूं रुस गया का टीजर रिलीज, जोरावर ने चीता के म्यूजिक पर दी आवाज

Kapil Sibal Punjabi Song Teaser: सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील और कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल लिखने के काफी शौकीन है और इसी का एक उदाहरण है कि उनके द्वारा लिखा गया नया पंजाबी गीत. दरअसल कर्ली कर्ली फेम जोरावर की आवाज और चीता के म्यूजिक से बना गाना 'क्यूं रुस गया' को कपिल सिब्बल ने लिखा है. हाल ही में इस गाने का टीजर लॉन्च किया गया है.

Advertisement
Kapil Sibal Punjabi Song Teaser
  • November 1, 2018 11:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सियासत के जानेमाने चेहरे मशहूर वकील और कांग्रेस नेता कपि सिब्बल के लिखने के शौक से कौन वाकिफ नहीं है. कपिल सिब्बल द्वारा लिखि गईं कई कविताएं खूब प्रसिद्ध हैं लेकन इस बार बात कविताओं की नहीं बल्कि एक पंजाबी गाने की है. दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के लिखे एक पंजाबी गाने का टीजर रिलीज हुआ है. ‘क्यूं रुस गया’ नाम के इस गाने को आवाज कर्ली कर्ली फेम जोरावर ने दी है जबकि गाने के लिए म्यूजिक मशहूर चीता ने दिया है. वहीं इस गाने की वीडियो में हेनम खनेजा और जोरावर ने बतौर एक्टर काम किया है.

गौरतलब है कि मनमोर्द सिद्धू और गुनबीर सिंह सिंद्धू ने इस गाने के निर्माता हैं. खुद कपिल सिब्बल ने गाने की टीजर का लिंक अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के वकील किपल सिब्बल का इस पंजाबी गाने को लेकर कहना है कि यह उनके लिए घर लौटने जैसा अनुभव है. पंजाबी भाषा में गीत लिखने के बाद मैं अपनी जड़ों की ओर लौट गया हूं.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कविताओं से हटकर कोई गीत लिखा हो. इससे कुछ साल पहले कपिल सिब्बल एक हिंदी फिल्म बंदूक में गाना लिख चुके हैं. उस गाने के बोल थे ‘तू जल्दी बता दे.’ साथ ही कपिल सिब्बल ने ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के साथ स्टूडियो अलबम रौनक के लिए भी गीत लिखे थे. जिसे बाद में कविता और म्यूजिक के बीच बतौर संवाद पेश किया गया था.

जयंत सिन्हा ने आरोपियों का माला पहनाकर किया स्वागत तो कपिल सिब्बल ने बीजेपी को बताया लिंच पुजारी

इस जगह माइनस 70 डिग्री टेम्प्रेचर में इंसान का खून बर्फ बन जाता है

Tags

Advertisement