मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का मनपसंद कॉमेडी शो है. इस शो को काफी सालों से पसंद किया जा रहा है, शो का हर किरदार दर्शकों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है. काफी समय से दया बेन के किरदार को खलबली मची हुई है, क्योंकि अब शो में नई दया बेन आने वाली हैं. इससे पहले शो में दया बेन का किरदार दिशा वकानी निभाती थीं, लेकिन काफी समय से दिशा की वापसी नहीं होने की वजह से अब दर्शक परेशान हैं और वो दयाबेन को जल्द से जल्द शो में देखना चाहते हैं, इसीलिए शो के प्रोड्यूसर्स ने अब दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि एक अभिनेत्री को दया बेन के किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस राखी विजन जो 90 के दशक के शो हम पांच में स्वीटी माथुर का किरदार निभा चुकी हैं उन्हें दया बेन के किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
बता दें कि हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में दया बेन के किरदार की वापसी होगी, उन्होंने कहा कि दया बेन का किरदार काफी अहम है इसलिए उनकी शो में भव्य एंट्री की जाएगी. असित ने कहा कि अच्छा होता अगर दिशा वापसी करतीं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता इसलिए हम नई बेन के लिए ऑडिशंस ले रहे हैं. फिलहाल, एक्ट्रेस राखी विजन और मेकर्स के बीच नेगोशियेशन चल रहा है जो आज फाइनल हो सकता है. वहीं, किरदार के स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर राखी और क्रिएटिव टीम के बीच बातचीत जारी है.
अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…