मुंबई: यह बात कन्फर्म हो गई है कि सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को लॉन्च करेने जा रहे हैं. लंबे समय से आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. आयुष को लगभग तीन साल हो गए थे इंतजार करते हुए. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले उनकी पहली फिल्म बनेगी. फिल्म को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट करेंगे. सलमान खान ने इसका ऐलान अपने ट्विटर एकाउंट पर किया है. उन्होंने लिखा है,’ इस बात का एलान करते हुए बहुत खुशी महसूस हो रही है कि @SKFilmsOfficial productions का पांचवां वेंचर #Loveratri आयुष शर्मा को प्रस्तुत करने जा रहा है जिसका निर्देशन अभिराज मीनावाला करने जा रहे हैं. बाकी की जानकारी जल्द मिलेगी.’
आपको बता दें अभिराज से सलमान खान की मुलाकात ‘सुल्तान के दौरान हुई थी. आयुष पिछले तीन साल से अपनी डेब्यू फिल्म के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. ‘बजरंगी भाईजान’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘सुल्तान’ और ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग के दौरान वे सलमान के साथ ही रहे थे. उन्होंने सेट पर न सिर्फ एक्टिंग स्किल ही सीखे बल्कि उन्होंने डांस और एक्शन की भी ट्रेनिंग ली. अब सलमान खान को लगने लग गया था कि वे डेब्यू के लिए आयुष पूरी तरह से तैयार हैं और उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए अपनी हरी झंडी दे दी थी.
आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी कि सलमान खान आयुष को लॉन्च करेंगे लेकिन अब जाकर सलमान ने सोशल मीडिया पर इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. जानकारी के मुताबिक फिल्म गुजरात बेस्ड लव स्टोरी होगी, हालांकि फिल्म की एक्ट्रेस कौन होगी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. खैर आयुष ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं.
बेहद एक्टर पीयूष सहदेव पर रेप का आरोप, मेडिकल जांच में हुई पुष्टि
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…