Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा, ‘लवरात्रि’ से आयुष शर्मा करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा, ‘लवरात्रि’ से आयुष शर्मा करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू

सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले आयुष शर्मा की पहली फिल्म बनेगी. फिल्म को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट करेंगे. सलमान खान ने इसका ऐलान अपने ट्विटर एकाउंट पर किया है. उन्होंने लिखा है,' इस बात का एलान करते हुए बहुत खुशी महसूस हो रही है कि @SKFilmsOfficial productions का पांचवां वेंचर #Loveratri आयुष शर्मा को प्रस्तुत करने जा रहा है जिसका निर्देशन अभिराज मीनावाला करने जा रहे हैं. बाकी की जानकारी जल्द मिलेगी.'

Advertisement
Aayush sharma
  • December 14, 2017 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: यह बात कन्फर्म हो गई है कि सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को लॉन्च करेने जा रहे हैं. लंबे समय से आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. आयुष को लगभग तीन साल हो गए थे इंतजार करते हुए. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले उनकी पहली फिल्म बनेगी. फिल्म को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट करेंगे. सलमान खान ने इसका ऐलान अपने ट्विटर एकाउंट पर किया है. उन्होंने लिखा है,’ इस बात का एलान करते हुए बहुत खुशी महसूस हो रही है कि @SKFilmsOfficial productions का पांचवां वेंचर #Loveratri आयुष शर्मा को प्रस्तुत करने जा रहा है जिसका निर्देशन अभिराज मीनावाला करने जा रहे हैं. बाकी की जानकारी जल्द मिलेगी.’

आपको बता दें अभिराज से सलमान खान की मुलाकात ‘सुल्तान के दौरान हुई थी. आयुष पिछले तीन साल से अपनी डेब्यू फिल्म के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. ‘बजरंगी भाईजान’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘सुल्तान’ और ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग के दौरान वे सलमान के साथ ही रहे थे. उन्होंने सेट पर न सिर्फ एक्टिंग स्किल ही सीखे बल्कि उन्होंने डांस और एक्शन की भी ट्रेनिंग ली. अब सलमान खान को लगने लग गया था कि वे डेब्यू के लिए आयुष पूरी तरह से तैयार हैं और उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए अपनी हरी झंडी दे दी थी.

आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी कि सलमान खान आयुष को लॉन्च करेंगे लेकिन अब जाकर सलमान ने सोशल मीडिया पर इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. जानकारी के मुताबिक फिल्म गुजरात बेस्ड लव स्टोरी होगी, हालांकि फिल्म की एक्ट्रेस कौन होगी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. खैर आयुष ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं.

बेहद एक्टर पीयूष सहदेव पर रेप का आरोप, मेडिकल जांच में हुई पुष्टि

Birthday Special: दिव्यांका त्रिपाठी के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें, एक्ट्रेस नहीं इस क्षेत्र में दिखाना चाहती थीं अपना जौहर

 

Tags

Advertisement