Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hanuman Hungama: ‘हनुमान’ ने खींची लंबी लकीर सीजीआई और वीएफएक्स की, इन मेगा बजट फिल्मों को दी मात

Hanuman Hungama: ‘हनुमान’ ने खींची लंबी लकीर सीजीआई और वीएफएक्स की, इन मेगा बजट फिल्मों को दी मात

मुंबई: फिल्मों में कंप्यूटर ग्राफिक्स (सीजीआई) और विजुअल स्पेशल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) भी किरदार के समान होते हैं. आजकल फिल्में इस पर लाखों रुपए खर्च करती हैं. बता दें कि नायक-नायिकाओं के चेहरे की झुर्रियां हटाने से लेकर स्क्रीन पर उड़ते तोते-मैना तक सब कुछ कंप्यूटर की मदद से ही बनाया जाता है, और पिछले साल […]

Advertisement
Hanuman Hungama
  • January 13, 2024 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: फिल्मों में कंप्यूटर ग्राफिक्स (सीजीआई) और विजुअल स्पेशल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) भी किरदार के समान होते हैं. आजकल फिल्में इस पर लाखों रुपए खर्च करती हैं. बता दें कि नायक-नायिकाओं के चेहरे की झुर्रियां हटाने से लेकर स्क्रीन पर उड़ते तोते-मैना तक सब कुछ कंप्यूटर की मदद से ही बनाया जाता है, और पिछले साल रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष में तो शूटिंग से पहले ही सारा खेल बिगड़ गया था. इस साल की शुरुआत में बच्चों की फिल्म मानी जाने वाली हनुमान ने रिलीज के पहले दिन ही पूरी स्थिति बदल दी है. तो आइए जानें इससे सम्बंधित फिल्मों के बारें में….

हनुमान (12 जनवरी 2024)

साउथ सिनेमा की युवा स्टार तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान बॉक्सऑफिस में रिलीज हो गई है. ये फिल्म सिर्फ 15 करोड़ रुपये की लागत से बनी, लेकिन निर्माताओं ने डबिंग, विज्ञापन, सिटी टूर आदि पर 10 करोड़ रुपये और खर्च कर दिए. हालांकि इस फिल्म में भारतीय सिनेमा के एक नए सुपरहीरो की कहानी है. प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 7.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया.12 करोड़ के बजट में बनी हनुमान को देख दर्शकों ने उड़ाया 600 करोड़ की  आदिपुरुष का मजाक-Seeing Hanuman made in a budget of 12 crores, the audience  made fun of the

आदिपुरुष (16 जून 2023)

प्रभास स्टारर आदिपुरुष 600 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी लेकिन सीजीआई और वीएफएक्स के कारण असफल रही, और दर्शकों को फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्हें फिल्म के कंप्यूटर ग्राफिक्स, वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स में कोई दिलचस्पी नहीं थी, और इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 135.04 मिलियन रुपये की कमाई की.

सलार पार्ट वन सीज फायर (22 दिसंबर 2023)

बाहुबली प्रभास स्टारर सालार पार्ट 1: सीजफायर भी तकनीकी रूप से एक बड़ी ब्लॉकबस्टर है. फिल्म में काफी सीजीआई और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है और इस पर काफी पैसा भी खर्च किया गया. हालांकि फ़िल्म के दृश्य प्रभावों के योजना के अनुसार पूरा न हो पाने के कारण रिलीज़ की तारीख़ को आगे बढ़ाकर 22 दिसंबर कर दिया गया, और 270 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तक लगभग 400 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.सालार टीज़र बनाम एनिमल टीज़र: मुख्य समानताएँ और अंतर | ज़ी बिज़नेस

एनिमल (1 दिसंबर 2023)

एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में सीजीआई और वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया. हालांकि इस फिल्म में अभिनय के अभिनय की काफी सराहना की गई और इस फिल्म में उनके अभिनय का एक नया रूप प्रदर्शित हुआ और फिल्म के तकनीकी पहलुओं की भी सराहना की गई है. ये फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी थी और अब तक बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

भोला (30 मार्च 2023)

फिल्म शिवाय की तरह अभिनेता अजय देवगन ने भोला में भी सीजीआई और विजुअल इफेक्ट्स का भरपूर इस्तेमाल किया. अभिनेता अजय देवगन की अपनी विजुअल इफेक्ट्स कंपनी है, और तकनीकी रूप से बेहतर फिल्म बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन फिल्म में अजय देवगन और तब्बू की कम उम्र दिखाने के लिए की गई मेहनत और कमजोर कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स ने फिल्म को बर्बाद कर दिया. हालांकि ये फिल्म 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 82.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उद्धव ठाकरे बोले देशभक्त हूं, अंधभक्त नहींं, जानें 22 जनवरी को क्या करेंगे?

Advertisement