Complaint filed against Salman Khan: सलमान खान के खिलाफ एक फैन ने शिकायत दर्ज कराई है. शख्स ने आरोप लगाया है कि सलमान खान ने उनकी गाड़ी में हाथ डाल कर उनका फोन छीन लिया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के खिलाफ मुंबई के डीएन नगर पुलिस थाने में एक फैन ने शिकायत दर्ज कराई है. मामले में शख्स ने सलमान खान पर आरोप लगाया है कि सलमान खान ने कार से उनका फोन छीन लिया. वहीं सलमान खान के बॉडीगार्ड ने भी पुलिस में क्रॉस एप्लिकेशन दर्ज कराई है जिसमें सलमान खान की इजाजत के बिना उनका पीछा करना और उनका वीडियो शूट करने का आरोप लगाया है.
लिखित शिकायत में शख्स ने कहा है कि सलमान खान सेलिब्रिटी होने के नाते किसी की गाड़ी में हाथ डालकर फोन नहीं छीन सकते हैं, इस शख्स ने सलमान खान के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. गुरुवार को सलमान खान सुबह जुहू से कांदिवली की ओर साइकिल से जा रहे थे. सलमान खान को खुली सड़क पर साइकिल चलाते देखना पेशे से पत्रकार और उसके सहयोगी कैमरामैन के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. इस मौके पर पत्रकार और कैमरामैन ने मोबाइल से सलमान खान का वीडियो शूट करने की कोशिश की. तभी सलमान खान भड़क गए. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सलमान ने मोबाइल छीन लिया जिसके बाद में बॉडीगार्ड्स ने वापस लौटा दिया.
आपको बता दें सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग की शूटिंग में व्यस्त हैं ये फिल्म दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी. इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग मुंबई में चल रही हैं.
वहीं सलमान खान की फिल्म भारत ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही, तब्बू और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना स्लो मोशन रिलीज हो गया है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं.
सलमान खान संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में भी नजर आएंगे. फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी. पहली बार सलमान आलिया की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी. इस फिल्म को लेकर भी फैंस खासे उत्सुक हैं.