बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 इस गुरुवार 29 नवंबर 2018 को बड़े पर्दे रिलीज हो रही है. रिलीज के ठीक दो दिन पहले सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मोबाइल फोन, टावरों और मोबाइल सेवाओं के प्रति भ्रम फैलाने संबन्धित शिकायत दर्ज कराई. फिल्म में हुए ग्राफिक्स के इस्तेमाल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म काफी धमाल मचाने वाली है.
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक पक्षी विज्ञानी का किरदार निभाया है जो फिल्म में जनता को यह बतता है कि इस दूनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषण मोबाइल फोन यूजर ही फैला रहा है. इस रोल में अक्षय यह कहते हैं कि मोबाइल फोन की वजह से आज का वातावरण पक्षियों और जानवरों के रहने लायक नहीं बचा है. बता दें कि इस फिल्म की अपनी एडवांस ओपनिंग में केवल 3 घंटो में 5 हजार टिकट की बिक्री हुई है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करेगी.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को दिये गए लिखित शिकायत में सीओएआई ने कहा है कि ये फिल्म लोगों को मोबाइल फोन और उसके टावरों से पैदा होने वाले रेडियेशन के प्रति भ्रम फैलाने का काम करेगी. इस शिकायत में सीओएआई ने सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ऐसी फिल्मों को सेंसर बोर्ड सर्टीफिकेट कैसे दे देती है. यह फिल्म तमिल, तेलेगू और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज हो रही है. दर्शकों को सुपरस्टार रजनीकांत की इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं. उनके फैन्स फिल्म के लिए अभी से बेहद उत्सुक हैं और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कई तरह के आकड़े लगाए जा रहे है.
Akshay Kumar 2.0: अक्षय कुमार नहीं बल्कि इस हॉलीवुड अभिनेता को विलेन बनाना चाहते थे निर्देशक
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल के साथ…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…