Advertisement

कृतिका मलिक पर कमेंट करना पड़ा भारी, गुस्से में अरमान ने विशाल को जड़ दिया थप्पड़!

कृतिका मलिक पर कमेंट करना पड़ा भारी, गुस्से में अरमान ने विशाल को जड़ दिया थप्पड़! Comment on Kritika Malik was heavy, Armaan slapped Vishal in anger!

Advertisement
कृतिका मलिक पर कमेंट करना पड़ा भारी, गुस्से में अरमान ने विशाल को जड़ दिया थप्पड़!
  • July 7, 2024 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच तीखी बहस हुई. दरअसल, विशाल ने अरमान की दूसरी पत्नी पर ‘क्रश’ होने की बात कही थी। जिसके बाद अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया. बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में जबरदस्त लड़ाई छिड़ गई है। वीकेंड का वार एपिसोड में शो की एक्स-कंटेस्टेंट और अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक पहुंची थीं। पायल ने बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रतियोगी विशाल पांडे पर कृतिका मलिक को बुरी नजर से देखने का आरोप लगाया, जिसके बाद अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया।

पायल मलिक ने अनिल कपूर से कहा कि मैं यहां यह बताने आई हूं कि बीबी में क्या चल रहा है और मैं वास्तव में निराश हूं। विशाल पांडे से बात करते हुए पायल ने कहा- ‘आपने कैमरे पर कुछ ऐसा कहा जो मेरे हिसाब से बहुत गलत था. आपने कृतिका के बारे में जो कहा वह स्वीकार्य नहीं है! वह एक मां और पत्नी हैं और आपको इसका सम्मान करना होगा।’

अरमान ने विशाल को मारा थप्पड़

पायल मलिक के इस आरोप के बाद अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच इस मामले पर तीखी बहस हुई. इसके बाद अरमान ने गुस्से में विशाल को थप्पड़ मार दिया. ऐसे में विशाल पांडे भी अरमान से झगड़ते नजर आए, हालांकि परिवार वालों ने दोनों को रोका.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

क्या घर से बाहर होंगे अरमान?

आपको बता दें कि इससे पहले लवकेश कटारिया से बात करते हुए विशाल पांडे ने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक पर कमेंट किया था. इससे पहले उन्होंने कृतिका से कहा था- ‘आप बिना मेकअप के ज्यादा अच्छी लगती हैं। हालांकि कृतिका ने इस पर कोई फीडबैक नहीं दी. इसके बाद विशाल ने लवकेश से कहा था, भाभी खूबसूरत लग रही हैं, मेरा मतलब है कि मैं अच्छे तरीके से बात कर रहा हूं।

विशाल पांडे के इस कमेंट पर अरमान मलिक भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को थप्पड़ जड़ दिया. लेकिन आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े की इजाजत नहीं है. अगर कोई भी प्रतियोगी ऐसा करता है तो उसे घर से बाहर निकाल दिया जाता है। अब देखना यह है कि बिग बॉस अरमान मलिक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।

Also read…

बिहार में मानसून आते ही बढ़े सब्जियों के दाम, ‘महंगाई का जेब पर पड़ रहा असर’

Advertisement