Commando 3 Teaser Video: बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की मच अवेटेड कमांडो 3 का टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म कमांडो सीरीज से कमांडो 3 का ट्रेलर तीन गुना दमदार है. विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 20 सितंबर को रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की मच अवेटेड कमांडो 3 का टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म कमांडो सीरीज से कमांडो 3 का ट्रेलर तीन गुना दमदार है. जी हां कमांडो 3 के टीजर में विद्युत जामवाल जबरदस्क एक्शन सीन करते दिख रहे हैं. कमांडो 3 के इस टीजर वीडियो के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 20 सितंबर 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.
जी हां विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. इससे पहले फिल्म की दोनों सीरिज कमांडो और कमांडो 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा चुकी हैं. वहीं मेकर्स ने आज कमांडो 3 का टीजर भी रिलीज कर दिया है. करीब 18 सेकेंड के इस वीडियो में विद्युत जामवाल जबदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं. कमांडो 3 के एक्शन से भरपूर इस टीजर में विद्युत जामवाल के एक्शन सीन्स ने फैन्स की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है.
फिल्म कमांडो 3 में विद्युत जामवाल के साथ एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. अदा शर्मा इससे पहले फिल्म कमांडो 2 में भी नजर आ चुकी हैं. विद्युत जामवाल की कमांडो सीरीज को आदित्य दत्त डायरेक्ट कर रहे हैं.
Vidyut Jammwal in #Commando3… Costars Adah Sharma, Angira Dhar and Gulshan Devaiah… Third instalment in #Commando series is directed by Aditya Datt… Vipul Amrutlal Shah production… Reliance Entertainment presentation… 20 Sept 2019 release. pic.twitter.com/rflrkrPk7B
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019