Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ Teaser: कपिल शर्मा के पास दूध खरीदने के लिए भी नहीं हैं पैसे, Video देखकर हो जाएंगे लोट-पोट

‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ Teaser: कपिल शर्मा के पास दूध खरीदने के लिए भी नहीं हैं पैसे, Video देखकर हो जाएंगे लोट-पोट

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए कॉमेडी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ फिर से टीवी पर वापसी कर रहे हैं. ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ का नया टीजर भी रिलीज हो चुका है.

Advertisement
‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ 'टीजर
  • March 8, 2018 2:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से आप सभी को हंसाने आ रहे हैं. द कपिल शर्मा शो के बंद होने के बाद कपिल शर्मा अपने नए शो के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इतना ही नहीं कपिल शर्मा के नए नए कॉमेडी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ का नया टीजर भी सामने आ चुका है. यह शो का दूसरा टीजर है. ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के नए टीजर को देखकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे.

जी हां कपिल शर्मा के नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’  का यह नया टीजर काफी मजेदार है. शो के टीजर में कपिल शर्मा अपने घर की नौकरानी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा अपनी नौकरानी से अखबार मांगते हैं तभी उनकी नौकरानी जवाब देते हुए कहती है कि  अखबार मांगते हैं तो वह कहती है, ‘ अखबार में नो उधार, ऐसा पेपर वाला बोलके गया है.  इसके बाद कपिल नौकरानी से चाय बनाने के लिए कहते हैं तो इस पर उनकी नौकरानी जवाब देती है कि पहले का हिसाब दो, फिर दूध लो ऐसा दूध वाला बोलकर गया है.

https://www.instagram.com/p/Bf-nytLgvkI/?taken-by=sonytvofficial

इतना ही नहीं ये इन सब के बाद कपिल शर्मा जब टीवी देखने के लिए टीवी ऑन करते हैं तो  उस पर लिखा आता है कि ये सुविधा आपकी आर्थिक स्थिति और बिल न भरने की वजह से बंद कर दी गई है, तभी उनकी नौकरानी कहती है कि ऐसा केबल वाला भी बोलकर गया है. फिर नौकरानी  कहती हैं कि कल से मैं भी काम पर नहीं आएगी इस ुपर कपिल बोलते हैं दो कपड़े धो कर बातें सुना रही हो दीदी, कल को ऐसा न हो मैं वॉशिंग मशीन ही दिला दूं… 

यमला पगला दीवाना 3 में धर्मेंद्र के साथ डांस करते दिखेंगे सलमान खान, तस्वीरें आई सामने

Sexual assault case: यौन उत्पीड़न मामले में जितेंद्र के खिलाफ शिमला में एफआईआर दर्ज

 

 

Tags

Advertisement