ऐसे पता चला भारती के बेटे का नाम, कॉमेडियन ने खुद किया खुलासा

मुंबई: कॉमेडी क्वीन भारती ने अपने बेटे का नाम रिवील किया हैं. वैसे तो भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया अपने नन्हे बेटे को प्यार से गोला कहते हैं. लेकिन अब उन्होंने उसका एक ऑफिसियल नाम रख दिया है. दरअसल, कपल ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य लिम्बाचिया रखा है. खबरों के अनुसार, भारती सिंह […]

Advertisement
ऐसे पता चला भारती के बेटे का नाम, कॉमेडियन ने खुद किया खुलासा

Ayushi Dhyani

  • June 12, 2022 11:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: कॉमेडी क्वीन भारती ने अपने बेटे का नाम रिवील किया हैं. वैसे तो भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया अपने नन्हे बेटे को प्यार से गोला कहते हैं. लेकिन अब उन्होंने उसका एक ऑफिसियल नाम रख दिया है. दरअसल, कपल ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य लिम्बाचिया रखा है. खबरों के अनुसार, भारती सिंह ने बातों-बातों में बेटे का नाम अपने सभी फैंस को बता दिया. हालांकि अभी इस बारे में उन्होंने कहीं बात नहीं की हैं.

 

वीडियो के जरिये पता चला नाम

भारती ने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो कहती है, ‘मेरा बेटा अपने फादर और मदर को काम करते देखने का आदी है.’ भारती आगे कहती हैं, ‘मेरा बेटा ‘लक्ष्य’ अपने जन्म से पहले से ही काम कर रहा है.’ भारती की इस बात से जाहिर होता है कि उनके बेटे का नाम ‘लक्ष्य’है.

 

व्लॉग के समय हुआ खुलासा

पेरेंट्स बनने के बाद भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने जीवन के काफी ख़ास पल एन्जॉय का रहे हैं. बता दें, इस साल दोनों के घर अप्रैल में नन्हा मेहमान आया था. दोनों हाल ही में गोवा गए थे. यह उनके बेटे के जीवन की पहली फ्लाइट थी. बता दें, गोवा में ही दोनों की शादी हुई थी. जहां दोनों का अपने बेटे को ले जाने का मकसद भी यही था. स्टार कपल उसी जगह ठहरा जहां दोनों पति पत्नी बने थे.

आखरी दिन तक किया काम

आपको बता दें उन्होंने हाल ही में अपना एक व्लॉग साझा किया था. जिसमें उनकी प्रेगनेंसी से दो दिन पहले की जर्नी दिखाई. जहां पता चल रहा है की भारती को दो दिन पहले से ही पेन शुरु हो चुका था लेकिन वह ये नहीं जानती थी कि ये प्रेगनेंसी वाला पेन है. इस बारे में उन्होंने अपने परिवार को भी नहीं बताया था. उन्होंने बताया कि इन सब बातों से उनकी मम्मी परेशान हो जाती हैं. बता दें, भारती ने अपनी प्रेगनेंसी के आखरी दिन तक काम किया है. इस कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement