Advertisement

Kapil Sharma Delivery Boy: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा बने डिलीवरी बॉय, घर घर जा कर पंहुचा रहे खाना

Kapil Sharma Delivery Boy नई दिल्ली : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा(Comedy King Kapil Sharma) वैसे तो अपने कॉमेडी से लोगों को खूब हसांते है. लेकिन इन दिनों कपिल शर्मा की सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत वायरल हो रही है। जिसमे वह डिलीवरी बॉय (Kapil Sharma Delivery Boy) बने है और बाइक पर बैठकर लोगों […]

Advertisement
Kapil Sharma Delivery Boy: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा बने डिलीवरी बॉय, घर घर जा कर पंहुचा रहे खाना
  • March 19, 2022 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kapil Sharma Delivery Boy

नई दिल्ली : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा(Comedy King Kapil Sharma) वैसे तो अपने कॉमेडी से लोगों को खूब हसांते है. लेकिन इन दिनों कपिल शर्मा की सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत वायरल हो रही है। जिसमे वह डिलीवरी बॉय (Kapil Sharma Delivery Boy) बने है और बाइक पर बैठकर लोगों के घर-घर जाकर खाना पंहुचा रहे है।

फैंस ने की फोटो शेयर

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे है। उनकी आने वाली फिल्म ‘भुवनेश्वर ओडिशा’ (Bhubaneswar Odisha) है। इस फिल्म में वह डिलीवरी बॉय (Kapil Sharma Delivery Boy) का रोल प्ले कर रहे है। शुक्रवार को उनके एक फैन ने ऑरेंज टी-शर्ट में उनकी सोशल मीडिया पर फोटो क्लिक करके शेयर कर दी।

जिसमे वह बाइक पर बैठे नजर आ रहे है और उनकी पीठ पर फ़ूड डिलीवरी वाला बैग है. शूटिंग के दौरान की उनकी ये फोटो फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गयी। फैंस ये फोटो शेयर कर के अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे है। साथ ही, ट्विटर पर लिखते है – सर जी आज मैं आपको लाइव देख लिया.

नंदिता दास ने कपिल को किया ट्रांसफॉर्म

कपिल शर्मा ने भी अपने फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि किसी को बताना मत. हालाँकि कपिल के लुक को नंदिता दास ने इस तरह से ट्रांसफॉर्म किया है कि शायद ही फोटो ज़ूम करे बिना कोई उन्हें पहचान पाएगा।

एक यूजर ने कमेंट में लिखा : मैं कपिल को ढूंढ रहा था इसमें। ये तो स्विगी वाला आदमी ही कपिल निकला। अन्य फैन ने लिखा कि सर दूसरा काम ढूंढ लिए।

कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म

कपिल शर्मा के इस फोटो पर फैंस मजेदार कमैंट्स कर रहे है , एक फैंस ने लिखा- पार्ट टाइम जॉब करते हुए कपिल पाजी। तो दूसरे ने लिखाये तो सच में कपिल है। जहां कुछ फैंस कपिल के इस लुक से काफी खुश दिखे तो वहीँ अन्य फैंस ने उन्हें पहचान नहीं पाए। बतां दे कि कपिल शर्मा ने अपनी वाली फिल्म के बारे में अपने फैंस के साथ शेयर की थी।

कपिल की फ़िल्में फ्लॉप रही

कपिल शर्मा कुछ फिल्मों में काम कर चुके है. लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं मचा पाई. जैसा कपिल अपनी कॉमेडी करते वक्त दिखाते है।

लेकिन जब इस बार नंदिता दास उनकी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है तो ऐसे में फैंस को उनकी इस फिल्म से बहुत उम्मीदें है. ऐसे में ये देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है।

यह भी पढ़ें :

Katrina Kaif And Vicky Kaushal : कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शेयर की इंस्टाग्राम पर तस्वीरें, कपल की पहली होली

Yogi to Take Oath as UP CM for 2nd Term on March 25 : योगी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बदला, जानें अब क्‍या है नई तारीख

 

Advertisement