Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारत में मौका मिलते ही सुनील ग्रोवर का बदला रुप, दंबग सलमान खान को कर रहे है कॉपी

भारत में मौका मिलते ही सुनील ग्रोवर का बदला रुप, दंबग सलमान खान को कर रहे है कॉपी

सलमान खान इन दिनों माल्टा में अपनी फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे है. फिल्म में उनके साथ सुनील ग्रोवर भी नजर आ रहे है. सलमान के साथ काम करते ही सुनील का अंदाज बिलकुल बदल गया है. और भी ज्यादा हैंडसम और स्टाइल लग रहे सुनील के लिए सलमान शूटिंग छोड़ फोटोग्राफर बन गए है.

Advertisement
salman khan clicks sunil grovers picture in malta while shooting for bharat
  • August 21, 2018 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आजकल बदले बदले से नजर आ रहे है. काला चश्मा चढ़ाए सफेद बनयान पहने बिलकुल दबंग स्टाइल में सुनील ग्रोवर का दंबग स्टाइल सलमान खान से कम नहीं है. हो भी क्यों ना सुनील की इस स्टाइल और फोटो के पीछे खुद सलमान का हाथ है. जी हां, सलमान खान की फिल्म भारत मिलते ही सुनील का रंग रुप पूरी तरह से बदल गया है.

वो पहले से और ज्यादा हैंडसम नजर आ रहे है. खुद सुनील ने अपनी फोटो के साथ सलमान को टैग करते हुए कहा है- फोटो तो सब खींचते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर फोटो कोई नहीं खींचता. शुक्रिया सलमान खान मुझे पहले से और भी ज्यादा हैंडसम बनाने के लिए. वहीं एक और फोटो में सलमान  सुनील की फोटो लेते नजर आ रहे है. फोटो में सुनील पोज दिए खड़े हुए है और सलमान बड़े कैमरे से पूरे फोकस के साथ उनकी फोटो खींच रहे है.

https://www.instagram.com/p/BmtnppzBxZb/?hl=en&taken-by=whosunilgrover

https://www.instagram.com/p/Bmkq1EXBRcY/?hl=en&taken-by=whosunilgrover

इन दिनों माल्टा में सलमान खान अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंंग कर रहे हैं जहां उनके साथ सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, तब्बू और दिशा पटानी भी नजर आएंगी. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत में एक बार कैटरीना और सलमान खान एक दूसरे से रोमांस फरमाते नजर आएंगे. वहीं तब्बू फिल्म में सलमान की बहन का किरदार निभाएंगी. 

वहीं दिशा पटानी सर्कस की एक कलाकार के रोल में दिखेंगी. मेकर्स फिल्म का पहला टीजर रिलीज कर चुके हैं जिसमें भारत का फर्स्ट लुक के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान हुआ है. ईद 2019 में सलमान एक बार फिर फैंस को ईदी देने के लिए तैयार है.

भारत के लिए सलमान खान के पास माल्टा पहुंची कैटरीना कैफ का अंदाज जीत लेगा आपका दिल

यमला पगला दीवाना में रेखा के साथ सलमान खान ने किया राफ्ता राफ्ता

Tags

Advertisement