Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Comedian Manjunath Naidu Dies: भारतीय कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की दुबई में स्टेज पर दिल का दौरा पड़ने से मौत, हजारों दर्शकों को हंसाते हुए ली आखिरी सांस

Comedian Manjunath Naidu Dies: भारतीय कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की दुबई में स्टेज पर दिल का दौरा पड़ने से मौत, हजारों दर्शकों को हंसाते हुए ली आखिरी सांस

Comedian Manjunath Naidu Dies: भारतीय मूल के फेमस कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू का शनिवार को दुबई में निधन हो गया. अबु धाबी में शनिवार रात हजारों लोगों के सामने परफॉर्म करते वक्त मंजूनाथ को दिल का दौरा पड़ा और वह स्टेज पर ही गिर गए. दर्शकों को लगा कि स्टेज पर गिरना भी उनके परफॉर्मेंस का भी हिस्सा है, लेकिन मंजूनाथ हजारों लोगों को हंसाते-हंसाते मौत की आगोश में चले गए.

Advertisement
Comedian-Manjunath-Naidu-Dies in dubai
  • July 21, 2019 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

दुबई. Comedian Manjunath Naidu Dies: कॉमेडी जगत के एक चमकते सितारे भारतवंशी मंजूनाथ नायडू की शनिवार देर रात संयुक्त अरब अमीरात के अबु धाबी में स्टेज पर परफॉर्म करते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. 36 वर्षीय मंजूनाथ नायडू को हजारों दर्शकों के सामने दिल का दौरा पड़ा और वह स्टेज पर गिर गए. इस दौरान ऑडियंस को लगा कि स्टेज पर गिरना उनके परफॉर्मेंस का हिस्सा है. बाद में उन्हें अबु धाबी से दुबई लाया गया, जहां उनकी अस्पताल में मौत गई. 36 वर्षीय मंजूनाथ भारतीय मूल के जाने माने कॉमेडियन थे जो भारत और दुबई समेत पूरे एशिया में फेमस थे. मंजूनाथ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं और लाखों लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं.

कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू (Manjunath Naidu) का जन्म संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में हुआ था. उनका परिवार भारतीय मूल का था. मंजूनाथ नाडयू की अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत के बाद उनकी फैमिली में मातम का माहौल है. यहां बता दूं कि जिस समय मंजूनाथ अबु धाबी में स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, उस दौरान वह बेचैनी और डिप्रेशन के बारे में बातें शेयर कर रहे थे और लोगों को अपने कॉमिक सेंस से हंसा रहे थे, लेकिन शायद कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और उसने कॉमेडी की दुनिया के चमकते सितारे को दुनिया से छीन लिया.

उल्लेखनीय है कि मंजूनाथ स्टेज पर अपने अनोखे अंदाज से लोगों का मनोरंजन करने के लिए जाने जाते थे. स्टेज पर उनका परफॉ़र्मेंस थिएटर और कॉमेडी का मिश्रण होता था जो लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें झकझोरने के लिए काफी होता था. 

https://www.youtube.com/watch?v=Eg49VQMkf7E

Mamata Banerjee Attacks BJP: कोलकाता में शहीद दिवस रैली में गरजीं ममता बनर्जी, कहा- जनता को धोखा देकर बीजेपी जीती लोकसभा चुनाव, ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से हो देश में इलेक्शन

Prabhas Shraddha Kapoor Movie Saaho Release Date Change: श्रद्धा कपूर और प्रभास स्टारर फिल्म साहो 15 अगस्त को नहीं बल्कि इस दिन होगी रिलीज

Tags

Advertisement