Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा ने Spotboy E के संपादक विक्की लालवानी और अपनी पूर्व मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराया ब्लैमेलिंग का केस

कपिल शर्मा ने Spotboy E के संपादक विक्की लालवानी और अपनी पूर्व मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराया ब्लैमेलिंग का केस

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने Spotboy E के संपादक विक्की लालवानी और अपनी दो पूर्व मैनेजर नीति, प्रीति और के खिलाफ मुंबई के ओसीवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाया है. बता दें कि शुक्रवार को कपिल शर्मा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कई सारे गालियों से भरे ट्वीट किए गए थे, बाद में एक और ट्वीट कर लिखा गया था कि जो भी लिखा दिल से लिखा है.

Advertisement
comedian kapil sharma spotboy e editor vicky lalwani
  • April 7, 2018 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी पूर्व मैनेजर नीति, प्रीति और Spotboy E के संपादक विक्की लालवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कपिल शर्मा ने अपनी दोनों पूर्व मैनेजर और पत्रकार के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और वसूली का आरोप लगाते हुए मुंबई के ओसीवारा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है. बता दें कि शुक्रवार की शाम कपिल शर्मा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अचानक कई सारे गालियों से भरे ट्वीट हुए, हालांकि कुछ देर बाद इसे हैकिंग बताते हुए डिलीट कर दिया गया. बाद में कपिल के ट्विटर से एक ट्वीट और किया गया जिसमें लिखा हुआ था कि उनका अकाउंट हैक नहीं है, बल्कि उन्होंने जो भी लिखा है पूरे दिल से लिखा है.

कपिल शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विक्की उन्हें मीडिया में बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं उनसे 25 लाख रुपए की मांग भी की गई है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दूसरी ओर विक्की लालवानी का कहना है कि उन्होंने कपिल के लिए डिजिटल मीडिया कैंपेन किया था, लेकिन कपिल उनका पेमेंट नहीं कर रहे हैं. कपिल उनके कुछ रिपोर्ट से खफा हैं. इस संबंध में स्पॉटबॉय ई डॉट कॉम ने अपनी वेबसाइट पर हिन्दी और अंग्रेजी में एक खबर प्रकाशित की गई. इसमें लालवानी ने बताया है कि किस तरह से कपिल शर्मा ने उन्हें भद्दी गालियां दी है. इस खबर में एक ऑडियो भी है जिसमें कपिल शर्मा संपादक लालवानी को उनकी मां बहन और बेटी से संबंधित भद्दी गालियां दे रहे हैं.

स्पॉटबॉय ई डॉट कॉम पर लालवानी ने खबर में लिखा कि मैं, विक्की लालवानी आज बेहद ही अचंभे में हूं. मैंने उस आदमी से बात की जिसने मुझे और मेरी फैमिली को हमेशा हंसाया है जब भी वो छोटे परदे पर आया है. कौन बनेगा करोड़पति के बाद पहली बार ऐसा शो हमारे बीच आया जिसने पूरे परिवार को टीवी सेट के आगे बिठा दिया, मेरे ख्याल से बाकी लोग भी ऐसा ही सोचते होंगे. लेकिन उसके बाद उनमे गिराव देखा जाने लगा.

Blackbuck poaching case: सलमान खान से मिलने कैटरीना कैफ जाएंगी जोधपुर जेल

कपिल शर्मा ने Spotboy E के संपादक विक्की लालवानी को दी मां-बहन की गालियां, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

Tags

Advertisement