Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारती सिंह के हनीमून की पहली फोटो आई सामने, हर्ष लिम्बाचिया के साथ दिखा खूबसूरत रोमांस

भारती सिंह के हनीमून की पहली फोटो आई सामने, हर्ष लिम्बाचिया के साथ दिखा खूबसूरत रोमांस

कॉमेडियन भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो वो हर्ष के साथ मस्ती करती नजर आ ही हैं. इस फोटो में बीच के किनारा ये रोमांटिक कपल शादी के बाद अपनी हनीमून की जमकर मस्ती करता नजर आ रहा है. भारती ने अपने हनीमून की इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement
Bharti singh
  • December 6, 2017 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: भारती सिंह हाल ही में हर्ष लिम्बाचिया के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. दोनों ही अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. गोवा में हुई इस शादी में टीवी की तमाम हस्तियों ने शिरकत की वहीं अब दोनों इन दिनों अपना हनीमून सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके फैंस काफी उत्साहित हैं कि आखिर भारती अपने हनीमून पर कहां जा रही हैं. तो फिलहाल जो पहली फोटो हमारे पास आई है उसमें भारती गोवा में ही हर्ष के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. भारती ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो हर्ष के साथ मस्ती करती नजर आ ही हैं.

इस फोटो में बीच के किनारा ये रोमांटिक कपल शादी के बाद अपनी हनीमून की जमकर मस्ती करता नजर आ रहा है. भारती इस फोटो में शार्टस और टीशर्ट पहने नजर आ रही हैं. समुद्र किनारे पानी पर चलती भारती और हर्ष उनके पीछे-पीछे उनका साया बने नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देख आपको अपने प्यार की याद जरुर आ जाएगी.

Love is…. Two sets of footprints in the sand ❤ #beachlife #goa #chillscene #beachready #footprints #couplegoals #newbeginnings

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

भारती ने वैसे तो अपने हनीमून की काफी तैयारियां कर रखी हैं. शादी से पहले दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो हर्ष के साथ करीब एक महीनें के लिए हनीमून पर जाएंगी और काम से पूरी तरह से उन दिनों छुट्टी रहेगी. इतना ही नहीं उन्होंने तो ये भी बताया था कि इस समय हर्ष के साथ-साथ भारती का भी फोन स्विच ऑफ रहेगा. खैर अभी भारती ने ये खुलासा किया नहीं है कि गोवा को बाद कहां जानें का उनका प्लान है. खैर हमारी नजर भारती के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बनीं हुई है जैसे ही वो गोवा से कहीं हनीमून के लिए उड़ान भारती हैं तो उम्मीद है कि यहां उनकी तस्वीरें जरूर देखने को मिलेगी.

आराध्या को लेकर ट्विटर यूजर ने दी ऐसी नसीहत, भड़के अभिषेक बच्चन ने सिखाया सबक

कमाई के मामले में सलमान खान की दबंगई फेल, शाहरुख खान हैं बादशाह और किंग

 

Tags

Advertisement